Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Wed, Apr 2, 2025 🕒 8:54 PM

मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित

मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित

Share this:


Ranchi News : राज्य सरकार ने 13 नवम्बर और 20 नवम्बर को वोटिंग के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। कार्मिक विभाग ने मंगलवार को इस बाबत आदेश जारी कर दिया।
झारखंड में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होना है। पहले चरण के लिए 13 नवम्बर को और दूसरे चरण के लिए 20 नवम्बर को वोट डाले जायेंगे। पहले चरण में 43 और दूसरे चरण में 38 सीटों के लिए चुनाव होगा।

पहले चरण में यहां होंगे चुनाव


कोडरमा, बरकठा, बरही, बड़कागांव, हजारीबाग, सिमरिया, चतरा, बहरगोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिम,ईचागढ़, सरायकेला, चाइबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, खरसावां, तमाड़, तोरपा, खूंटी, रांची, हटिया, कांके, मांडर, सिसई, गुमला, विशुनपुर, सिमडेगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डालटनगंज, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा, भवनाथपुर।


दूसरे चरण में यहां-यहां चुनाव


राजमहल, बोरियो, बरहेट, लिटीपाड़ा, पाकुड़, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, सारठ, देवघर, पोड़ैयाहाट, गोड्डा, महागामा, रामगढ़, मांडु, धनवार, बगोदर, जमुआ, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, बेरमो, बोकारो, चंदनक्यारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी, बाघमारा, सिल्ली, खिजरी।

Share this:

Latest Updates