Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

जम्मू-कश्मीर में 40 सीटों पर मतदान आज..415 कैंडिडेट्स, आतंकी अफजल और इंजीनियर राशिद का भाई मैदान में

जम्मू-कश्मीर में 40 सीटों पर मतदान आज..415 कैंडिडेट्स, आतंकी अफजल और इंजीनियर राशिद का भाई मैदान में

Share this:

Srinagar News: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में मंगलवारको 7 जिलों की 40 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है। इसमें 39.18 लाख मतदाता शामिल हो रहे है। अंतिम फेज की 40 सीटों में से 24 जम्मू डिवीजन और 16 कश्मीर घाटी की हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, आखिरी फेज 415 कैंडिडेट्स मैदान में हैं। इसमें 387 पुरुष और 28 महिला उम्मीदवार हैं।थर्ड फेज में 169 कैंडिडेट्स करोड़पति और 67 उम्मीदवारों पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं।

एजाज गुरु सोपोर से, खुर्शीद अहमद शेख लंगेट सीट से चुनाव लड़ रहे

जम्मू के नगरोटा से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह राणा की सबसे ज्यादा 126 करोड़ संपत्ति है। इस फेज में संसद हमले का मास्टरमाइंड अफजल गुरु के बड़े भाई एजाज अहमद गुरु भी चुनावी मैदान में है। एजाज गुरु सोपोर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी हैं।नॉर्थ कश्मीर की लंगेट सीट से इंजीनियर राशिद के भाई खुर्शीद अहमद शेख चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं पूर्व उप मुख्यमंत्री मुजफ्फर हुसैन बेग बारामूला से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।

18 सितंबर को 24 सीटों तो 25 सितंबर को 26 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा चुके हैं

18 सितंबर को पहले फेज की 24 विधानसभा सीटों वोटिंग हुई। इस दौरान 61.38 प्रतिशत वोटिंग हुई। वहीं 25 सितंबर को 6 जिलों की 26 विधानसभा सीटों 57.31 प्रतिशत मतदान हुआ।जम्मू की सबसे ज्यादा 11 सीटों पर वोटिंग, पीडीपी के 33 प्रत्याशी मैदान में तीसरे फेज में जम्मू जिले की सबसे ज्यादा 11 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। वहीं बारामूला की 7, कुपवाड़ा और कठुआ की 6-6, उधमपुर की 4, बांदीपोरा और सांबा की 3-3 सीटों पर वोटिंग होगी। बारामूला सीट पर सबसे ज्यादा 25 कैंडिडेट्स चुनावी मैदान में हैं। वहीं जम्मू की अखनूर में 3 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है।

Share this: