Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

महिला बूथों में सुचारू रूप से संपन्न हुआ मतदान

महिला बूथों में सुचारू रूप से संपन्न हुआ मतदान

Share this:

Dhanbad news : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त  माधवी मिश्रा के निर्देश पर विधानसभा चुनाव में सिंदरी विधानसभा में 5, निरसा में एक, धनबाद में 5, झरिया में 4 एवं बाघमारा विधानसभा में 3 महिला बूथ बनाए गए थे । इसमें केवल महिला मतदान कर्मी उपस्थित थीं । महिला मतदान कर्मियों द्वारा सुचारू रूप से मतदाताओं को मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई गयी ।

सिंदरी विधानसभा में बूथ संख्या 58, 142, 241, 242 एवं 243, निरसा विधानसभा में बूथ संख्या 31, धनबाद विधानसभा में बूथ संख्या 114, 128, 296, 297 एवं 353, झरिया विधानसभा में बूथ संख्या 291, 293, 334 एवं 335 तथा बाघमारा विधानसभा में बूथ संख्या 245, 246 एवं 268 में महिला मतदान कर्मियों द्वारा सुचारू रूप से मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई गयी ।

डीएवी कोयला नगर स्थित महिला बूथ संख्या 297 में महिला मतदान कर्मी कुमारी नम्रता, इंदु कुमारी, सुष्मिता पॉल, सरस्वती कुमारी एवं ममता कुमारी तथा बूथ संख्या 296 में कुमारी रिंकु दत्ता, रजनी सुधा, अनीता कच्छप, मालोती सिन्हा बाबू एवं मिट्ठू माझी ने बताया कि मतदान की प्रक्रिया के दौरान उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई । जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा सहित सभी सुविधाएं प्रदान की गई ।

Share this: