Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

भगवान श्री राम के आदर्शों को हम सभी अपने जीवन में आत्मसात करें : हेमन्त

भगवान श्री राम के आदर्शों को हम सभी अपने जीवन में आत्मसात करें : हेमन्त

Share this:

पंजाबी-हिन्दू बिरादरी दशहरा कमिटी की ओर से मोरहाबादी मैदान में आयोजित “रावण दहन” कार्यक्रम में सम्मिलित हुए सीएम

सीएम ने दीं सभी को विजयादशमी की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं

Ranchi News : दशहरा का त्योहार असत्य पर सत्य, अधर्म पर धर्म, अन्याय पर न्याय और बुराई पर अच्छाई की विजय पर्व है। हम आज इस त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं। एक-दूसरे के साथ मिल-जुल कर इस पर्व की खुशियों को बांट रहे हैं। इस अवसर पर सभी राज्य वासियों को दशहरा एवं विजयदशमी की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं…। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन विजयादशमी के पावन अवसर पर पंजाबी-हिन्दू बिरादरी दशहरा कमेटी द्वारा मोरहाबादी मैदान में आयोजित “रावण दहन” कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे।

भगवान श्री राम के आदर्शों को आत्मसात करें

मुख्यमंत्री ने कहा कि सदियों से दशहरा का त्योहार इसलिए मनाते आ रहे हैं कि इस दिन भगवान श्री राम ने रावण का वध किया था। आज हर वर्ष की भांति इस बार भी रावण दहन कार्यक्रम में यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु जन मौजूद हैं। हम सभी भगवान श्री राम के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करें और सत्य एवं सदाचार के रास्ते पर आगे बढ़ें।

1000707871

मुख्यमंत्री ने रावण का फूंका पुतला, कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से मोहा दिल
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में वर्षों से चली आ रही परम्परा का निर्वहन करते हुए रावण का पुतला फूंक कर अन्याय पर न्याय की जीत का संदेश दिया। इस अवसर पर लंका दहन तथा कुंभकर्ण एवं मेघनाथ के पुतले फूंके गये। वहीं, लोक कलाकारों ने भव्य रामदरबार दर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सभी का मन मोह लिया। मुख्यमंत्री ने भगवान श्री राम, लक्ष्मण एवं सीता माता का रूप धारण किये कलाकारों का अभिनन्दन किया। इस अवसर पर आतिशबाजी का मनभावन नजारा भी दिखा।
मोरहाबादी मैदान में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह, पूर्व डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, पंजाबी-हिन्दू बिरादरी दशहरा कमेटी के अध्यक्ष सुधीर उग्गल एवं दशहरा कमेटी के अध्यक्ष कुणाल अजमानी, पंजाबी- हिन्दू बिरादरी दशहरा कमेटी के उपाध्यक्ष रणदीप आनन्द सहित अन्य गण्यमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Share this: