Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

हम गरीबों को झूठे नारे नहीं, सच्चा विकास दे रहे : मोदी

हम गरीबों को झूठे नारे नहीं, सच्चा विकास दे रहे : मोदी

Share this:

▪︎ राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का प्रधानमंत्री ने क्रमवार दिया उत्तर

New Delhi News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में केन्द्र सरकार की ओर से चलायी जा रहीं योजनाओं और कार्यों से देश के राजस्व को हुए फायदे और गरीबों को मिले लाभ की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी के समय 01 में से 15 पैसे ही जनता तक पहुंचते थे, लेकिन अब उनकी सरकार में गरीबों को उनका हक मिल रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने गरीबों को झूठे नारे नहीं, बल्कि सच्चा विकास दिया है।

राहुल के जातिगत मुद्दे उठाये जाने पर पलटवार किया
प्रधानमंत्री ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का उत्तर देते हुए विपक्ष के नेता राहुल गांधी के जातिगत मुद्दे उठाये जाने पर भी पलटवार किया और बताया कि उनकी सरकार कैसे देश की एकता बनाये रखते हुए समावेशी विकास के लिए कार्य कर रही है। उनकी सरकार संविधान की भावना लेकर चलती है और उनकी पार्टी जहर की राजनीति नहीं करती। उन्होंने कहा कि देश की एकता हमारे लिए सर्वोपरि है। इसीलिए हमने स्टैच्यू आॅफ यूनिटी बनायी है।
मोदी ने अपनी सरकार की ओर से ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिये जाने का भी उल्लेख किया और कहा कि जिन लोगों को आज जातिवाद में मलाई दिखती है, उन लोगों को उस समय ओबीसी की याद नहीं आयी।

देश को विकसित बनाने के लिए तुष्टीकरण से मुक्ति पानी होगी
प्रधानमंत्री ने वर्ष 2014 का जिक्र कर कहा कि मान्य विपक्ष नहीं होने के बावजूद संविधान की भावना को बनाये रखते हुए कई महत्त्वपूर्ण समितियों में नेता विपक्ष से जुड़ी बाध्यता दूर की गयी। उन्होंने कहा कि पहले चुनाव आयोग में नियुक्ति केवल प्रधानमंत्री ही अपने स्तर पर कर दिया करते थे। लेकिन, उनकी सरकार ने आयोग की नियुक्ति प्रक्रिया में विपक्ष के नेता को भी शामिल कराया है। मोदी ने कहा कि उनकी सरकार का हमेशा से प्रयास कर रहा है कि योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ लाभार्थियों तक पहुंचे, लेकिन पिछली सरकारों का मॉडल तुष्टीकरण की राजनीति का रहा है। देश को विकसित बनाने के लिए तुष्टीकरण से मुक्ति पानी होगी और इसके लिए हमने संतुष्टीकरण का रास्ता चुना है। हर समाज हर वर्ग के लोगों को उनका हक मिलना चाहिए।
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेत्री सोनिया गांधी के बयान पर निशाना साधा और कहा कि एक महिला राष्ट्रपति का सम्मान नहीं किया गया। यह राजनीतिक हताशा का परिणाम है। उन्होंने अप्रत्यक्ष तौर पर गांधी परिवार के तीन सदस्यों सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के संसद में बैठने पर भी कटाक्ष किया और कहा कि क्या एससी और एसटी परिवारों से एक ही समय में संसद के तीन सदस्य रहे हैं।

राहुल को जेएफसी फॉरगॉटेन क्राइसिस’ पुस्तक पढ़ने की सलाह दी
प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी के विदेश नीति पर बोलने पर भी कड़ा प्रहार किया और कहा कि उन्हें ‘जेएफसी फॉरगॉटेन क्राइसिस’ नामक पुस्तक पढ़नी चाहिए, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री पंडित नेहरू के कार्यकाल में विदेश नीति की क्या स्थिति थी, इसका वर्णन है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का भी उल्लेख किया और कहा कि 07 दशक तक वहां के लोगों को उनके संवैधानिक अधिकारों से वंचित रखा गया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार युवा भविष्य के लिए काम कर रही है। लेकिन, कुछ दल वादा करके उन्हें पूरा नहीं करते। इस संदर्भ में उन्होंने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि यह दल युवाओं के भविष्य पर ‘आप-दा’ बन कर गिरा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले अखबारों की हेडलाइन घोटाले से जुड़ी होती थी, लेकिन अब लाखों करोड़ों रुपये की बचत हो रही है और इन पैसों का उपयोग ‘शीश महल’ बनाने के लिए नहीं किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री ने डब्ल्यूएचओ की हालिया रिपोर्ट का भी उल्लेख किया
प्रधानमंत्री ने बजट से जुड़ीं योजनाओं का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 2014 तक 02 लाख तक की आय कर मुक्त होती थी। लेकिन, आज 12 लाख रुपये तक की आय कर से मुक्त है। प्रधानमंत्री ने डब्ल्यूएचओ की हालिया रिपोर्ट का भी उल्लेख किया, जिसमें नल से शुद्ध जल मिलने के कारण लोगों की बीमारियों पर होनेवाले खर्चे में औसत 40 हजार की कमी आयी है। उन्होंने विश्व कैंसर दिवस पर लांसेट जनरल की एक रिपोर्ट का भी उल्लेख किया, जिसमें कहा गया है कि आयुष्मान योजना के चलते गरीब परिवार कैंसर का शीघ्र उपचार करा पा रहे हैं।

Share this: