Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

आनेवाले 05 वर्षों में हर घर में हर वर्ष एक लाख रुपये पहुंचायेंगे : हेमन्त सोरेन 

आनेवाले 05 वर्षों में हर घर में हर वर्ष एक लाख रुपये पहुंचायेंगे : हेमन्त सोरेन 

Share this:

मुख्यमंत्री ने चतरा जिला के ईटखोरी स्थित मां भद्रकाली की ऐतिहासिक-धार्मिक धरती पर आयोजित “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम में लगभग 841 करोड़ रुपये की 702 योजनाएं चतरा एवं कोडरमा जिले को कीं समर्पित

Ranchi news : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने मंगलवार को चतरा जिला के ईटखोरी स्थित मां भद्रकाली की पावन धरती पर आयोजित “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार ” कार्यक्रम में लगभग 841 करोड़ की 702 विकास योजनाएं चतरा एवं कोडरमा जिला वासियों को समर्पित कर झारखंड राज्य के सर्वांगीण विकास का संकल्प दोहराया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि आपके उत्साह, सहयोग एवं समर्थन से हमारी सरकार को ताकत मिल रही है। इसी की बदौलत हम इस राज्य को मजबूती दे रहे हैं।

यह देखने के लिए निकले हैं कि सरकार की योजनाएं आप तक पहुंच रही हैं या नहीं

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सरकार गांव- देहात से चल रही है। हमारी सरकार के 05 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस दौरान हमारी सरकार की कार्यशैली से आप कितने आगे बढ़े, इसे जानने और देखने के लिए पूरे राज्य का भ्रमण कर रहे हैं। इस क्रम में यह भी देख रहे हैं कि सरकार की योजनाएं आप तक किस तरीके से पहुंच रहीं। अधिकारी आपके दरवाजे पर पहुंच कर आपकी समस्याओं का समाधान किस तरीके से कर रहे हैं। हमारी कोशिश है जिलों के भ्रमण के दौरान आम जनता से मिले सुझावों के आधार पर आगे भी और भी बेहतर से बेहतर योजनाएं आपके लिए लेकर आ सकें।

झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को बहन-बेटियों का मिल रहा अपार समर्थन

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को बहन-बेटियों का अपार समर्थन मिल रहा है। आज यह योजना सबसे सफ़ल और लोकप्रिय योजना के रूप में सामने आयक है। इस योजना को लेकर पूरे राज्य की महिलाओं में अजब उत्साह देखने को मिल रहा है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपको सशक्त बनाने के लिए हर कदम पर सरकार आपके साथ खड़ी रहेगी।

 01 लाख 36 हज़ार करोड़ रुपये के बकाये का सिर्फ ब्याज ही मिल जाये, तो इस राज्य की तकदीर बदल देंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य का 01 लाख 36 हजार करोड़ रुपया केन्द्र पर बकाया है। अगर इस राशि का हमें सिर्फ ब्याज ही मिल जाये, तो इस राज्य को आगे बढ़ाने के लिए किसी पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी। राज्यवासियों के लिए झारखंड मुखयमंत्री मंईयां सम्मान योजना जैसी अनेक योजनाओं को लेकर आपके बीच आ आ सकेंगे। आज हम तमाम चुनौतियों और विपरीत परिस्थितियों के बीच भी इस राज्य को सजाने और संवारने के लिए पूरी ताकत के साथ काम कर रहे हैं।

जो 20 वर्ष में नहीं हो सका, वह 04 वर्षों में कर दिखाया

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड अलग राज्य के लिए हमें लम्बा संघर्ष करना पड़ा। अलग राज्य के लिए चली लम्बी लड़ाई में अनेक लोगों ने अपने को बलिदान कर दिया। लेकिन, अफसोस इस बात का है कि अलग राज्य बनने के बाद विकास को जो गति मिलनी चाहिए, वह नहीं हो सकी। अलग राज्य के गठन के 20 वर्षों तक यह राज्य उपेक्षित बना रहा। लेकिन, 2019 के दिसम्बर में जब हमारी सरकार बनी, हमने इस राज्य को आगे बढ़ाने का सिलसिला प्रारम्भ किया। मैं दावे के साथ कर सकता हूं कि हमारी सरकार ने पिछले साढ़े चार वर्षों में लगभग दो वर्षों तक कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ते हुए भी जितने कार्य कर दिखाये, वह 20 वर्षों में नहीं हो सका।

किसानों से धान खरीदने के साथ राइस मिल भी खोलने की तैयारी

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब किसान खुशहाल होंगे, तो राज्य मजबूत होगा। इसी बात को ध्यान में रख कर किसानों के कल्याण के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है। हमारी सरकार किसानों से धान खरीद ही रही है, अब राइस मिल खोलने का भी निर्णय ले चुके हैं। राज्य में जल्द ही कई राइस मिलें खुलेंगी। इन राइस मिलों में जो चावल बनेगा, उसे हम गरीबों के बीच मुफ्त वितरित करेंगे।

बुजुर्गों को सामाजिक सुरक्षा, महिलाओं को सम्मान राशि, युवाओं का बना रहे भविष्य

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनकल्याण के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। आज सभी बुजुर्गों को पेंशन दे रहे हैं। 50 लाख बहन-बेटियों को वर्ष में 12 हज़ार रुपये सम्मान राशि देने की ऐतिहासिक योजना लेकर आये हैं। बड़े पैमाने पर युवाओं को नौकरी के साथ स्वरोजगार के लिए आर्थिक सहायता सरकार उपलब्ध करा रही है। सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से अब तक 09 लाख बच्चियों को जोड़ कर  पढ़ाई का जिम्मा सरकार उठा रही है। गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत सरकार अपनी गारंटी पर विद्यार्थियों को 15 लाख रुपये तक का शिक्षा लोन दे रही है, ताकि वह पढ़-लिख कर इंजीनियर, डॉक्टर, वकील और अफसर बन सकें। यह पहला राज्य है, जो अपने विद्यार्थियों को विदेश में उच्च शिक्षा के लिए पूरा खर्च दे रही है। ऐसी अनेक और भी योजनाएं हैं, जिनके माध्यम से हम समाज के हर वर्ग और तबके को मजबूत बनाने का काम कर रहे हैं।

चतरा में  516 एवं कोडरमा में 186 विकास योजनाओं का हुआ उद्घाटन-शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर चतरा एवं कोडरमा जिले को लगभग 841 करोड़ रुपये की 702 योजनाओं का तोहफा दिया। इसमें चतरा जिला अंतर्गत 501 करोड़ 78  लाख रुपये की 501 योजनाओं का शिलान्यास तथा 35 करोड़ 58 लाख रुपये की 15 योजनाओं का उद्घाटन शामिल है। जबकि, कोडरमा जिले में 174 करोड़  11 लाख रुपये की 91 योजनाओं का शिलान्यास एवं 129 करोड़ 66 लाख रुपये की 95 योजनाओं का उद्घाटन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर चतरा जिले के 03 लाख 14 हज़ार 885 लाभुकों के बीच  529 करोड़ 11 लाख  रुपये एवं कोडरमा जिले के 01 लाख 79 हज़ार 581 लाभुकों के बीच 207 करोड़ 12  लाख रुपये की परिसम्पत्तियां बांटी गयीं।   

कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी

इस कार्यक्रम में मंत्री सत्यानन्द भोक्ता, मंत्री बन्ना गुप्ता, विधायक उमा शंकर अकेला, चतरा जिला परिषद अध्यक्ष ममता देवी, कोडरमा जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव, चतरा 20 सूत्री उपाध्यक्ष प्रभुदयाल राम  तथा चतरा एवं कोडरमा जिले के उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Share this: