Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Weather report : धीरे – धीरे झारखंड में बढ़ने लगा ठंड का प्रकोप

Weather report : धीरे – धीरे झारखंड में बढ़ने लगा ठंड का प्रकोप

Share this:

Ranchi news, Jharkhand news, Jharkhand latest Hindi news , Ranchi Hindi latest news,Weather News and Analysis,  Weather News or Analysis, weather report, National weather update,  Weather News Analysis, weath report, Jharkhand weather update  : राज्य के कई हिस्सों में मौसम के बदलने से तापमान में गिरावट आयी है। राज्य में मौसम का मिजाज बदलनेवाला है। दिन में भी ठंड का एहसास होने लगा है। रांची मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनन्द ने शनिवार को बताया कि 29 नवम्बर से राज्य में ठंड बढ़ने की सम्भावना है। 28 नवम्बर तक राज्य के कुछ हिस्सों में बादल छाये रह सकते हैं। 26 नवम्बर को आंशिक बादल छाये रहेंगे, जबकि 27 और 28 नवम्बर को बादल गहरा सकते हैं। 29 नवम्बर से राज्य में बादल का असर नहीं देखा जायेगा, लेकिन तापमान में ठंड की वृद्धि होगी। लोगों को ठंड का एहसास होगा।

28 तक बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का असर 

आनन्द के मुताबिक 28 नवम्बर तक राज्य में बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का असर देखा जायेगा। 26 नवम्बर से बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र के कारण हवा की दिशा में बदलाव होगा। पुरवईया हवा चलने से लोगों को नमी का एहसास होगा, जिससे ठंड में वृद्धि महसूस की जायेगी। इसका विशेष असर राज्य के पूर्वी और मध्य भाग में देखा जायेगा, जिसमें धनबाद, बोकारो, रामगढ़, रांची, हजारीबाग, खूंटी, गुमला, पूर्वी सिंहभूम जिले शामिल हैं।

26 से 28 नवम्बर तक कोहरा रहेगा

विभाग के अनुसार 26 से 28 नवम्बर तक राजधानी रांची समेत राज्य के कई हिस्सों में सुबह से लेकर शाम तक कोहरे का नजारा देखने को मिल सकता है। हवा में नमी के कारण दिन में भी कोहरा जैसी स्थिति बन सकती है। 25 नवम्बर को मौसम साफ रहेगा। 27 नवम्बर तक राज्य के तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होने की सम्भावना है। 29 नवम्बर तक पूरे राज्य के तापमान में गिरावट होने की सम्भावना है। रांची का न्यूनतम तापमान 13 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की सम्भावना है।

Share this: