Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sun, Mar 30, 2025 🕒 6:58 PM

…और जब सोशल मीडिया पर शादी का यह कार्ड वायरल हुआ, तो गजब हो गया भाई…

…और जब सोशल मीडिया पर शादी का यह कार्ड वायरल हुआ, तो गजब हो गया भाई…

Share this:

New Delhi news : सोशल मीडिया है तो आपके एंटरटेनमेंट के लिए खजाना मिलता रहेगा। कब क्या कैसे वायरल होता है, वह पुराना है कि नया है, किसी को मालूम नही। ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर शादी के कार्ड के वायरल होने में सामने आया है। मामला अप्रैल महीने का ही है।

सौरभ को नहीं आना है

शादी के इस कार्ड की काफी चर्चा हो रही है। इसपर ‘सेवा में’ न‍िमंत्रण देते हुए जो ल‍िखा है उसे पढ़कर मेहमान हैरान रह गए। उन्हें हंसी भी छुटने लगी। ये कार्ड रोहित और रजनी की शादी का है। कार्ड में सेवा में वाली जगह पर मेहमानों का नाम लिखा गया। साथ ही एक ऐसा मैसेज छोड़ा गया। इस शादी के कार्ड में मेहमानों को बुलाने के साथ-साथ एक ऐसे शख्‍स का भी नाम ल‍िखा गया है ‘ज‍िसका शादी में आना सख्‍त मना है.’ शादी के कार्ड पर ऐसी अनोखी बात पढ़कर हर कोई हैरान है। कुछ शख्स का नाम सौरभ है।

कार्ड के नीचे लिखा नोट

कार्ड में नीचे एक नोट भी ल‍िखा। इस कार्ड पर ल‍िखा है, ‘उपेंद्र, कमल, इमरान, राजेश, दलवीर नोट- सौरभ का आना सख्‍त मना है। कृपया इसकी उपस्‍थ‍ित‍ि मान्‍य नहीं है। जहां द‍िखे वहां से भगा दें। ’ ब‍िचपुरी के रोह‍ित का ये कार्ड सोशल मीड‍िया पर जमकर वायरल हो रहा है। सौरभ के लि‍ए ल‍िखे गए इस मैसेज के बाद धन्यवाद भी लिखा गया। शादी का ये कार्ड 15 अप्रैल का है। लेकिन, अब जाकर सोशल मीडिया पर ये वायरल हो रहा है।

लोगों का रिएक्शन मजेदार

कार्ड पर क‍िसी को ऐसे ‘न आने की धमकी’ पढ़कर यूजर सोशल मीड‍िया पर खूब मजे रहे हैं। कई लोगों ने सौरभ नाम के शख्स को टैग किया और कहा कि देखो तुम्हारी क्या इज्जत है। सौरभ नाम के यूजर्स ने कमेंट में लिखा कि क्या रोहित उसकी ‘एक्स’ से शादी कर रहा है। एक यूजर ने लिखा कि ये सौरभ काफी छिछोरा लगता है। इस कार्ड ने सौरभ नाम पर मीम्‍स की बौछार ला दी है। अब आप समझ गए होंगे कि इस कार्ड के पीछे का मूल कंटेंट क्या है।

Share this:

Latest Updates