Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

बंबई से गई पूना, पूना से गई दिल्ली, दिल्ली से गई पटना, फिर भी न मिला सजना…

बंबई से गई पूना, पूना से गई दिल्ली, दिल्ली से गई पटना, फिर भी न मिला सजना…

Share this:

Mumbai news, Bollywood news : 1993 में सिल्वर स्क्रीन पर धूम मचा देने वाली फिल्म ‘हम हैं राही प्यार के’ का यह गीत आपने जरूर सुना होगा। बंबई से गई पूना, पूना से गई दिल्ली, दिल्ली से गई पटना, फिर भी ना मिला सजना…। इस फिल्म में एक्ट्रेस थीं जूही चावला, एक्टर थे आमिर खान। बता दें कि जूही चावला अपने पति जय मेहता और बॉलीवुड के एक्टर शाहरुख खान के साथ इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट टीम ‘कोलकाता नाइट राइडर्स’ की सह-मालकिन हैं।

1984 में जूही बनी थीं मिस यूनिवर्स

जूही चावला का जन्म 13 नवंबर 1967 को हरियाणा के अंबाला में हुआ था। एक्ट्रेस के पिता राजस्व सेवा के एक अधिकारी थे। जूही चावला एक्ट्रेस के साथ-साथ एक फिल्म निर्माता और उद्यमी भी है। जूही चावला साल 1984 में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में बेस्ट ड्रेस का भी पुरस्कार हासिल किया है। जूही ने बॉलीवुड के कई फ़िल्मो में काम किया हैं। जूही की कुछ फ़िल्मे सुपरहिट साबित हुई थी, कुछ फ़िल्मे बुरी तरह फ्लॉप भी हुई। जूही चावला ने साल 1986 में रिलीज फिल्म ‘सल्तनत’ में एक ब्रीफ अपीयरेंस के साथ अपने अभिनय करियर शुरू किया।

कन्नड़ फिल्म में भी किया काम

जूही की पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। इसके बाद साल 1987 में जूही ने कन्नड सिनेमा की फिल्म ‘प्रेमलोक’ में नजर आई थी। यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर सफल रही। साल 1988 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘क़यामत से क़यामत तक’ में जूही ने बेहतरीन एक्टिंग की। इस फिल्म में जूही के साथ आमिर खान भी नज़र आए थे। फिल्म जबरदस्त हिट साबित हुई। फिर कैरियर आगे बढ़ता गया।

1995 में की थी शादी

एक्ट्रेस ने साल 1995 में कारोबारी जय मेहता से शादी की थी। जूही ने 6 साल तक जय मेहता के साथ अपनी शादी की बात को दुनिया से छुपाकर रखी थी। एक इंटरव्यू में जूही ने बताया था कि उस समय शादी की बात का पता चलना एक्ट्रेस का करियर का खत्म हो जाना। कहां कि मैं किसी भी तरह से अपने करियर को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहती थी। न्यूज़ फास्ट के अनुसार मैं अपने करियर को जारी रखना चाहती थी। इसलिए मैंने शादी के बारे में किसी को नहीं बताया और काम करती रही।

Share this: