Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Apr 7, 2025 🕒 7:50 AM

West Bengal : मुर्शिदाबाद से दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई

West Bengal : मुर्शिदाबाद से दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई

Share this:

Kolkata news : पश्चिम बंगाल की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मुर्शिदाबाद जिले के नवदा थाना क्षेत्र से दो युवकों को आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान सजिबुल इस्लाम (24) और मुस्ताकिम मंडल (26) के रूप में हुई है। दोनों आरोपित नवदा थाना क्षेत्र का निवासी हैं।
एसटीएफ के एसपी आईपीएस इंद्रजीत बसु ने मंगलवार को कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन दोनों आरोपितों की गतिविधियों पर लंबे समय से नजर रखी जा रही थी। विस्तृत जांच के बाद इन्हें विशेष अभियान के तहत गिरफ्तार किया गया।

सजिबुल इस्लाम और मुस्ताकिम मंडल आतंकवादी गतिविधियों में शामिल थे

पुलिस के अनुसार, सजिबुल इस्लाम और मुस्ताकिम मंडल आतंकवादी गतिविधियों में शामिल था। उसके खिलाफ नवदा थाने में मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपितों से पूछताछ की जा रही है, ताकि उनके सम्पर्कों और योजनाओं के बारे में जानकारी मिल सके। एसटीएफ ने इस कार्रवाई को राज्य में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक महत्त्वपूर्ण कदम बताया है। एसपी इंद्रजीत बसु ने कहा कि इस सफलता से आतंकी संगठनों के मंसूबों पर पानी फिरा है और पुलिस आतंकवाद के खिलाफ अपनी सतर्कता जारी रखेगी। पुलिस अब गिरफ्तार आरोपितों के नेटवर्क और उनके सम्पर्कों को खंगाल रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उनका सम्बन्ध किन संगठनों से है और वे किन गतिविधियों में शामिल थे। एसटीएफ की यह कार्रवाई राज्य में सुरक्षा के दृष्टिकोण से एक महत्त्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है।

Share this:

Latest Updates