Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

ये ओयो ओयो क्या है, नहीं समझे तो बस खबर पढ़िए, समझ जाएंगे…

ये ओयो ओयो क्या है, नहीं समझे तो बस खबर पढ़िए, समझ जाएंगे…

Share this:

New Delhi news : देश में होटल उद्योग में एक से एक ग्रुप काम कर रहे हैं। मेट्रो सिटी से लेकर अन्य बड़े छोटे शहरों में बड़े नामी -गिरामी ग्रुप के होटल अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं। टाटा ग्रुप के होटल और ओबेरॉय ग्रुप के होटल सबसे महंगे और बेहतर सेवा के लिए जाने जाते हैं। इस उद्योग में चंद साल पहले एंटर करने वाले ओयो ग्रुप ने बड़ा नाम कमाया है।

आप भी जुड़ सकते हैं इस बिजनेस से

यह यह होटल ग्रुप छोटे से छोटे शहर में उपलब्ध है और छोटी सी छोटी जगह पर आसानी से इसकी फ्रेंचाइजी लेकर आप भी इस उद्योग से जुड़ सकते हैं। हाल में यह महत्वपूर्ण खबर सामने आई है कि इस ग्रुप में शेयर बाजार में अपनी अच्छी हैसियत कायम कर ली है। होटल सेवा प्रदान करने वाला यह एक ऑनलाइन मंच है।

बड़ी हस्तियों ने खरीदे शेयर

धीरे-धीरे इस होटल ग्रुप में शेयर मार्केट में अपनी शेख स्थापित की और हजारों लोगों ने इसके शेयर खरीदे हैं उसके शहर से अच्छी आमदनी भी हुई है। बताया जाता है कि ओयो के शेयर पिछले कुछ महीनों में खरीदने वाली हस्तियों में अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, अमृता राव और बॉलीवुड निर्माता गौरी खान शामिल हैं। कंपनी ने निवेशकों के एक संघ से 1,400 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए। कंपनी ने बताया कि एक अन्य भारतीय सेलिब्रिटी जोड़ी अमृता राव और उनके पति अनमोल सूद, जो एक लोकप्रिय रेडियो जॉकी हैं, ने भी द्वितीयक बाजार में ओयो के शेयर खरीदे हैं।

पीटीआई ने बताया था कि नुवामा वेल्थ ने हाल ही में अपने निवेशकों, पारिवारिक कार्यालयों के एक समूह की ओर से द्वितीयक लेनदेन के माध्यम से 53 रुपये प्रति शेयर की दर से ओयो में 100 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं। इसका मतलब है कि कंपनी का मूल्यांकन 4.6 अरब डॉलर है।

Share this:

Latest Updates