Bhopal News : हैवानियत कुछ भी कर सकती है। जब इंसानियत मर जाती है तो हैवानियत हावी हो जाती है और वह कोई भी रिश्ता नहीं देख पाती है। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को भोपाल में एक महिला को उसके पति के परिवार द्वारा 16 साल तक बंधक बनाए रखने के बाद छुड़ाया गया। जहांगीराबाद महिला थाना प्रभारी शिल्पा कौरव ने बताया कि महिला रानू साहू को मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर के रानू के पिता किशन लाल साहू द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद छुड़ाया गया। पुलिसकर्मियों की एक टीम ने एक एनजीओ की मदद से रानू को छुड़ाया। पुलिस ने बताया कि उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आगे की जांच जारी है।
महिला के पिता ने दर्ज कराई थी शिकायत
पुलिस के अनुसार, उसे वीडियो शिकायत में बताया गया है कि रानू की शादी 2006 में हुई थी। हालांकि, उसके ससुराल वालों ने उसे 2008 से उसके परिवार से मिलने नहीं दिया और उसे परेशान कर रहे थे। किशन लाल ने कहा कि रानू को उसके बेटे और बेटी से भी अलग कर दिया गया था। रानू के ससुराल वालों के पड़ोसियों ने किशन लाल को बताया कि उसके पति के परिवार द्वारा उत्पीड़न के बाद उसकी हालत बिगड़ रही है, जिसके बाद उसने शिकायत दर्ज कराई। उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।