Mumbai news : आज के दौर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप अपने ग्राहकों की सुविधाओं को बढ़ाने पर लगातार फोकस कर रहा है। अब उसने ऐसे फीचर्स को डेवलप किया है जिसके माध्यम से व्हाट्सएप पर बिना नंबर सेव किए हुए भी आप अपने से जुड़े किसी व्यक्ति को मैसेज भेज सकते हैं। ऐसा करने के लिए बस आपको आसान सा तरीका अपनाना होगा।
इस प्रक्रिया का करें पालन
सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉयड या iOS डिवाइस में WhatsApp Application को खोलना होगा। वहीं अब उस नंबर को कॉपी कर लें जिस पर आप मैसेज भेजना चाह रहे हैं। WhatsApp Conracts के नीचे अपने नाम पर टैप करें। कॉपी किए मोबाइल नंबर को अब टेक्सट बॉक्स में पेस्ट कर दें और सेंड पर क्लिक कर दें। अब उस मोबाइल नंबर पर टैप करें, अगर वह व्यक्ति वॉट्सऐप पर उपलब्ध है तो आपको चैट ऑप्शन में दिखाई दे जाएगा। अब आप बिना उसका नंबर सेव किए ही उसे मैसेज कर पाएंगे।