होम

वीडियो

वेब स्टोरी

पेट दर्द से परेशान मरीज का ऑपरेशन हुआ तो निकला जिंदा कॉकरोच, एंडोस्कोपी से…

IMG 20241012 WA0003

Share this:

New Delhi news : बीमारियों की स्थिति कब किस रूप में बदलती है, इसे कभी-कभार डॉक्टर के लिए समझना भी मुश्किल हो जाता है। अंदाजा लगाइए कि किसी के पेट में दर्द हो रहा है और अंततः ऑपरेशन की नौबत आ जाती है। ऑपरेशन में पेट से जिंदा कॉकरोच निकलता है तो डॉक्टर तो आश्चर्यचकित होंगे ही। दिल्ली के एक प्राइवेट अस्पताल में ऐसा ही हुआ है।  यहां एक 23 वर्षीय मरीज के पेट से जिंदा कॉकरोच निकाला गया। मरीज ने पिछले 2-3 दिनों से पेट में दर्द और भोजन न पचने की शिकायत की थी।

इस तरह निकाल गया पेट से कॉकरोच

जानकारी के अनुसार, वसंत कुंज स्थित फोर्टिस अस्पताल में गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के सीनियर डॉक्टर शुभम वत्स्या की टीम ने 10 मिनट की एंडोस्कोपिक प्रक्रिया के जरिए मरीज की छोटी आंत से 3 सेंटीमीटर का जिंदा कॉकरोच निकाला। सवाल उठता है कि आखिर मरीज के पेट में कॉकरोच कैसे चला गया। डॉक्टर ने बताया कि यह संभव है कि मरीज ने खाना खाते समय कॉकरोच को निगल लिया हो, या सोते समय यह उसके मुंह में चला गया हो। यदि इसे समय पर नहीं निकाला जाता, तो यह गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता था। यह स्थिति जानलेवा भी हो सकती थी।

Share this:




Related Updates


Latest Updates