Bengaluru news : होली को भाईचारे का त्योहार कहा जाता है, लेकिन बेंगलुरु में होली के दिन ही एक महिला पर फब्बत्तियां कसने को लेकर हुए विवाद में तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वाले सभी बिहार के निवासी बताया जा रहे हैं।
इस घटना को लेकर पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि एक ही गांव के रहने वाले छह लोग एक निर्माण अधीन मकान में होली की पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान युवकों की टोली ने वहां मौजूद महिला पर फब्बत्तियां कस लीं। इससे होली की पार्टी मनाने वाले सभी लोग आक्रोशित हो गए। इसके बाद दोनों गुटों में भीषण मारपीट होने लगी। इस क्रम में बिहार निवासी तीन युवकों की पिटाई से मौत हो गई। पुलिस ने बिहार के तीनों युवकों का शव बेंगलुरु के अनेकल इलाके से बरामद कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वह आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।