Bhuwneshwar News: ओडिशा के नयागढ़ जिले के फतेहगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के धानचागड़ा गांव में एक अधेड़ की दूसरी शादी का प्रस्ताव मिलने के बाद उसके दो नाबालिग बेटों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस मामले में आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया है। अधेड़ की पहली पत्नी की तीन वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है।
जानकारी के अनुसार धानचागड़ा गांव के अच्युत महांति के बेटे प्रकाश महांति की शादी 15 साल पहले हुई थी। उसके दो बेटे थे। बड़ा बेटा 14 साल का जबकि छोटा बेटा 11 साल का था। प्रकाश की पत्नी की तीन साल पहले मौत हो गई थी। महांति के पिता अच्युत महांति ने बताया कि दो बेटों के पिता प्रकाश महांति की एक दिन पहले रविवार को दूसरी शादी का प्रस्ताव आया था। इसके बाद उसके दोनों बेटों ने गले में कपड़े का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने के बाद फतेहगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बरामद कर दोनों बच्चों के पिता प्रकाश को हिरासत में ले लिया। हालांकि, मोहल्ले के कुछ लोगों को संदेह है कि दोनों नाबालिग लड़कों की हत्या की गई है और मामले को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
पिता की दूसरी शादी का आया प्रस्ताव तो पहली पत्नी के दो नाबालिग बेटों ने दे दी जान

Share this:
Share this:

