Dhanbad news : सगी मां ने लगभग 15 माह पहले एक नवजात बच्ची को धनबाद के बिरसा मुंडा पार्क से सटी झाड़ियों में फेंक दिया था। अब उसका लालन-पालन अमेरिका में होगा। एक अमेरिकन दंपति ने शुक्रवार को धनबाद के कुसुम विहार स्थित विशेष दत्तक गृह पहुंचकर उसे अपने गले लगा लिया। बच्ची को अमेरिका के एरिजोन शहर से आये व्यवसायी टोड लैंब, उनकी बहन और उनके दो पड़ोसियों ने चाइल्ड वेलफेयर समिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्यों के समक्ष भारत सरकार की इंटर कंट्री एडाप्शन एजेंसी की महिला अधिकारी की मौजूदगी में अपना लिया।
तब गंभीर थी बच्ची, अशर्फी अस्पताल ने दी नई जिंदगी
बच्ची के झाड़ी में पड़े होने की सूचना जब चाइल्ड वेलफेयर समिति (सीडब्ल्यूसी) को मिली तो उसके सदस्य वहां पहुंचे और गंभीर स्थिति में उसका रेस्क्यू किया। इसके बाद उसे धनबाद के ही अशर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे नई जिंदगी मिली। इसके बाद से वह विशेष दत्तक गृह में रह रही थी। अब जबकि अमेरिकन दंपति ने उसे अपना लिया है, पासपोर्ट आदि की प्रक्रिया पूरी होते ही वह अमेरिका चली जाएगी।
सेंट्रल अडाप्शन रिसोर्स अथारिटी को दिया था आवेदन
दरअसल, व्यवसायी टोड की प्रोफेसर पत्नी ने किसी बच्ची को गोद लेने की उत्कंठा के साथ सेंट्रल अडाप्शन रिसोर्स अथारिटी को आनलाइन आवेदन दिया था। आवेदन के आधार पर आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद धनबाद के विशेष दत्तक गृह में रह रही बच्ची को उनको सौंपने का निर्णय किया गया।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उपस्थित हुई बच्ची की नई मां
अस्वस्थ रहने के कारण बच्ची को लेने टोड की प्रोफेसर पत्नी दत्तक गृह नहीं पहुंच पाई थी तो वह
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित हुई और यह संकल्प दोहराया कि वह उसे सगी मां से बढ़कर भी प्यार देगी। उसे बेहतरीन शिक्षा और सुख सुविधा देगी।