Ranchi news : वृष्टि की घातक गेंदबाजी और प्रियंका लूथरा की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत झारखंड ने इंदौर में खेले गए महिला अंडर-19 वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट के एक मैच में नागालैंड को आठ विकेट से आसानी से हरा दिया। नागालैंड ने पहले खेलते हुए 38 ओवर में मात्र 66 रन बनाए। ईमशुसेनला ने 19 रन बनाए। झारखंड की ओर से वृष्टि कुमारी ने मात्र 7 रन देकर चार खिलाड़ियों को आउट किया, जबकि अंजुम ने दो एवं आकांक्षा टोप्पो ने भी दो विकेट लिए। जवाब में झारखंड की टीम मात्र 10 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए। प्रियंका लूथरा ने 8 चौके की मदद से नाबाद 46 रन बनाए ।जबकि वृष्टि ने नाबाद छह रनों का योगदान दिया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 47 रन जोड़े। नगालैंड की ओर से लोनकुमार ने दो विकेट लिया।
महिला अंडर-19 वनडे क्रिकेट : झारखंड ने नगालैंड को आठ विकेट से हराया
Share this:
Share this: