दिल्ली ने त्रिपुरा को सात विकेट से हराया
Ranchi news : महिला अंडर – 23 टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत गुवाहाटी में खेले गए मैच में झारखंड को केरल के हाथों मात्र छह रनों से हार झेलनी पड़ी। वही कीनन स्टेडियम , जमशेदपुर में खेले गए एक मैच में दिल्ली ने त्रिपुरा को सात विकेट से हराया।
गुवाहाटी मे केरल ने पहले खेलते हुए हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 107 रन बनाए।अखिला ने 24 एवं नित्या ने 26 रन बनाए। अजनया में 17 रन बनाए। झारखंड की ओर से सम्पी व चांदमुनी ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में झारखंड की टीम 101 रन ही बना सकी। शिखा ने 17, ईशा ने 16 व इला खान ने सबसे अधिक 45 रन बनाए। उसने सात चौके भी लगाए। केरल की ओर से भद्रा परमेश्वर ने दो विकेट लिए।
कीनन स्टेडियम में दिल्ली के विरुद्ध त्रिपुरा ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 74 रन बनाए। मेघा ने 26 व पूजा दास ने 19 रन बनाए। दिल्ली की ओर से वंशिका लीला ने 15 रन देकर दो एवं रिया सोनी ने सात रन देकर दो विकेट लिया। जवाब में दिल्ली की टीम 11.2 और में तीन विकेट पर 78 रन बनाकर मैच जीत लिया। दीक्षा ने 31, मोनिका ने 18 एवं रिया ने 11 रन बनाए। त्रिपुरा की ओर से सेबिका, पूजा एवं प्रिया ने एक-एक विकेट लिया।