UP news : बदायूं में मुस्लिम परिवार के साथ मारपीट और फर्जी तरीके से गैंगस्टर की कार्रवाई के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। पीड़ित ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोर्ट पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिसकर्मियों पर घर में घुसकर लूटपाट और मारपीट की शिकायत है। पुलिसकर्मियों ने फर्जी तरीके से गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया। कोर्ट ने पीड़ित की शिकायत पर एक इंस्पेक्टर, एक दरोगा समेत 10 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।
मामला 2023 का है। मूसाझाग थाना क्षेत्र के रहने वाले सिराजुद्दीन ने कोर्ट को दिए शिकायती प्रार्थना में बताया है कि मूसाझाग थाने के तत्कालीन इंस्पेक्टर और दरोगा ने मिलकर एक मुस्लिम परिवार को प्रताड़ित किया। इसमें आठ और पुलिसकर्मी शामिल हुए। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि ये सभी पुलिसकर्मी एक दिन उसके घर में घुसकर पूरे परिवार पर जुल्म किया। जाते-जाते घर में लूटपाट भी किया। पीड़ित ने जब इसका विरोध किया, तो उसके ऊपर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज करा दिया गया। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने कोर्ट को आदेश दिया। कोर्ट के आदेश पर इंस्पेक्टर, दरोगा समेत 10 पुलिसकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गई है।