Kolkata news : 90 के दशक की बॉलीवुड की फिल्म साजन। इस फिल्म का एक गीत है- तू शायर है, मैं तेरी शायरी, तू आशिक है, मैं तेरी आशिकी, ओ मेरे साजना…। स्क्रीन पर गाती हैं माधुरी दीक्षित, संजय दत्त के लिए। जरा सोचिए, अगर इस गीत का भाव किसी यूनिवर्सिटी की कक्षा में एक प्रोफेसर के मन में समा जाए और वह अपने स्टूडेंट के लिए यह गीत गाने लगे तो कैसा होगा। ठीक ऐसा ही हुआ है- पश्चिम बंगाल में नदिया जिले के हरिणघाटा स्थित मौलाना अबुल कलाम आजाद प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में, जहां साइकोलॉजी विभाग की हेड ऑफ डिपार्टमेंट एक प्रोफेसर ने अपने स्टूडेंट को साजन बना लिया। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इसे चाव से देख रहे हैं तथा कमेंट भी कर रहे हैं। अभी सच्चाई जानने के लिए स्टोरी पढ़ने रहिए।
स्टूडेंट ने मांग में भर दिया सिंदूर
यह प्रोफेसर हैं पायल बनर्जी। वह पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ से ग्रेजुएशन हैं। गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन हैं कलकत्ता विश्वविद्यालय से पोस्ट पीजी डिप्लोमा उनके पास है। प्रोफेसर पायल बनर्जी 13 किताबें लिख चुकी हैं। उनके 14 रिसर्च पेपर यूजीसी में जमा हैं। वीडियो से जाहिर होता है कि पायल बनर्जी ने क्लास में ही अपने स्टूडेंट को अपना सजन बना लिया। चर्चा का विषय यह है कि छात्र ने उनकी मांग में सिंदूर भरा। अब छात्र से शादी करने को लेकर उनकी आलोचना हो रही है, लेकिन प्रोफेसर पायल बनर्जी और उनके स्टूडेंट साजन कोई इससे कोई परवाह नहीं है।
शादी नहीं, एक नाटक का दृश्य
जब वीडियो की सच्चाई की जानकारी मिली तो लोग दंग रह गए, क्योंकि प्रोफेसर ने सचमुच कोई अपने स्टूडेंट से शादी नहीं की थी। प्रोफेस पायल बनर्जी ने इस शादी को एक नाटक बताया। प्रोफेसर ने कहा कि एक फ्रेशर्स छात्र के नाटक की ये क्लिपिंग थी, जिसे जानबूझकर वायरल किया गया। यह वास्तव में फेक वीडियो है और जानबूझकर इस वायरल किया गया। इसकी जांच की जा रही है और तब तक प्रोफेसर को छुट्टी पर जाने को कहा गया है।