Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Thu, Mar 27, 2025 🕒 5:57 AM

अपने घर के गमले में आप भी उगा सकते हैं इलायची का पौधा, जानें विधि और रखरखाव

अपने घर के गमले में आप भी उगा सकते हैं इलायची का पौधा, जानें विधि और रखरखाव

Share this:

Ghar ke gamle mein aap bhi uga sakte hain ilayachi ka paudha : घर में आसानी से इलायची का पौधा कैसे उगाया जा सकता है। यदि इलायची का पौधा घर पर ही लगा होगा तो आपको बाजार से महंगी इलायची खरीदने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। इससे इलायची खरीदने के पैसे भी बच जाएंगे। इसके पौधे को उगाने में ज्यादा कुछ मेहनत की जरूरत नहीं पड़ती है तो चलिए जानते है इलायची का पौधा घर में कैसे उगाते है।

घर में इलायची का पौधा उगाने की विधि

अपने घर में इलायची का पौधा उगाना बहुत आसान है। बस आपको करना ये है कि एक छोटा गमला अथवा कंटेनर लेना है। उसमे बगीचे की मिट्टी और गोबर की खाद मिलाकर भर देना है। उसके बाद 4 से 5 इलायची लेनी है और उसमें से बीज निकाल कर छिलका अलग कर देना है। इसके बाद एक कप में पानी भर कर बीजों को पानी में डाल देना है। इन बीजों को 7 से 8 घंटे के लिए भिगोकर रख देना है। फिर इलायची छानकर पानी को अलग कर लेना है और जो गमला तैयार किया गया था, उस गमले की मिट्टी में इलायची के दानों को हल्का दबा देना है। इसके ऊपर से सुखी भुरभुरी मिट्टी को डालकर हल्के पानी से सिंचाई कर देना है। दो सप्ताह के बाद बीजों में से पौधा अंकुरित हो जाएगा। दो महीने में इलायची का अच्छा पौधा तैयार हो जाएगा।

 इलायची के पौधे में डालें ऑर्गेनिक खाद

अगर इलायची के पौधे में जल्दी ग्रोथ चाहिए तो ऑर्गेनिक खाद आपके इलायची के पौधे के लिए बहुत ज्यादा उपयुक्त साबित हो सकता है। ऑर्गेनिक खाद भी आप घर में आसानी से तैयार कर सकते हैं। इसको बनाने के लिए सब्जियों के छिलके और पके हुए केले के छिलके की जरूरत पड़ेगी। इन छिलकों को पानी में 8 से 10 घंटे के लिए भिगोकर रख देना है फिर इसका उपयोग इलायची के पौधे में कर सकते है जिससे पौधे की ग्रोथ जल्दी होगी क्योकि सब्जियों और केले के छिलकों में कई पोषक तत्वों के गुण होते है जो पौधे के लिए बहुत उपयोगी साबित होते है।

Share this:

Latest Updates