Ayodhya news : केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के दर्शन कर पूजन किया। इसके बाद उन्होंने ब्रह्म कुंड गुरुद्वारा में मत्था टेका। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रभु राम का दर्शन कर अपने आप को सौभाग्यशाली मानता हूं । भारत के अंदर बहुत घूमा, लेकिन प्रभु का दर्शन कर अलग ऊर्जा मिलती है । हमारे गुरु जी और गुरु गोविंद जी भी अयोध्या आए थे। जब सनातन धर्म खतरे में था तो गुरु गोविंद सिंह जी जैसे लोग आगे आए थे। अयोध्या में अच्छे से विकास हो रहा हैं, लेकिन अभी टाइम लगेगा। केन्द्रीय मंत्री ने इसके लिए पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी को धन्यवाद भी दिया। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि ब्रह्म कुंड गुरुद्वारा की कायाकल्प बदली जाएगी। कुछ हम भी फंड की व्यवस्था करेंगे। आने वाले सालों में देश की अर्थव्यवस्था तीसरे स्थान पर पहुंचेगी। जब पीएम मोदी बने थे प्रधानमंत्री तो अर्थव्यवस्था दसवें स्थान पर थी।
प्रभु का दर्शन कर मिलती है अलग ऊर्जा : हरदीप पुरी

Share this:

Share this:

