Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Apr 7, 2025 🕒 3:42 PM

बाढ़ के पानी में ऐसे दौड़ रही थी कार मानो मोटर बोट हो, देखने वाले रह गए दंग

बाढ़ के पानी में ऐसे दौड़ रही थी कार मानो मोटर बोट हो, देखने वाले रह गए दंग

Share this:

सब लोग सामान्य रूप से जानते हैं कि कार सड़क पर दौड़ेगी। हवाई जहाज हवा में उड़ेगा। मोटर बोट पानी में सरपट दौड़ेगी। लेकिन, अगर कोई कार बाढ़ के पानी में सरपट दौड़ने लगे तो आश्चर्य होना स्वभाविक हो। परंतु, आजकल सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो से ऐसा ही पता चल रहा है। इस ताजा वीडियो में एक कार को मोटर बोट की तरह पानी पर चलते देखा जा रहा है, जिसे देख लोग अपना-अपना मोबाइल फोन (mobile phone) निकाल कर वीडियो बनाते दिख रहे हैं। पानी को चीर कर निकलती इस लग्जरी कार (luxury car) का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल (viral) हो रहा है। गौरतलब है कि यूएस (US) के फ्लोरिडा में (flood in florida) बीते दिनों बाढ़ का पानी सड़कों पर घुस आया था, इस दौरान कई गाड़ियां पानी में तैरती नजर आई थीं।

पानी में फर्राटे से चली कार

वीडियो में ब्लैक कलर की कार्वेट कार नजर आ रही है, जो सड़क पर भरे लबालब पानी के बीच से निकलती है। पानी इतना ज्यादा है कि यह कार के ऊपरी हिस्से तक पहुंच जाता है, फिर भी यह कार पानी को चीरती हुई आगे बढ़ती है। वीडियो देखकर ऐसा लगता है मानो जैसे किसी नदी में कोई मोटर बोट चल रही हो। यह नजारा इतना रोमांचक है कि सड़क पर खड़े लोग इसका वीडियो बनाते नजर आते हैं।

कार्वेट कार का कुछ ऐसा ही है कमाल

दरअसल, यह कार बहुत महंगी है। पानी से निकल कर कार सड़क पर ऐसे चल रही है, जैसे कुछ हुआ ही नहीं।कार्वेट कार का कमाल ही कुछ ऐसा है। बता दें कि इस वीडियो को वायरल हॉग (viralhog) नाम के प्रोफाइल से शेयर किया गया है। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि यह कार दरअसल, ऐसे डिजाइन की है कि इसे पानी में चलाया जा सकता है। एक यूजर ने लिखा, ‘कार्वेट का इंजन ड्राइवर के पीछे होता है न कि सामने, इसलिए वह ऐसा कर पाया।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ऐसा लगता है कि कोई हाइड्रोलॉक नहीं है, शायद कार में पानी भर गया हो।’ कार को पानी में फर्राटे से चलते इस वीडियो को लोग दिलचस्प बता रहे हैं।

Share this:

Latest Updates