Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

अरमान पर फिरा पानी : शान से खरीदा काला घोड़ा, नहलाया तो हो गया भूरा, तब जाकर पता चला, अरे यह तो…

अरमान पर फिरा पानी : शान से खरीदा काला घोड़ा, नहलाया तो हो गया भूरा, तब जाकर पता चला, अरे यह तो…

Share this:

दुनिया में ठगी के भी अजब-गजब के तरीके हैं। साइबर ठगी के जमाने में देसी ठगी का ऐसा उदाहरण शायद कम ही सुनने को मिला हो। एक व्यक्ति ने शान से खास नस्ल का घोड़ा खरीदा। काला घोड़ा। जब उसने घोड़े को नहलाया तो उसका रंग उतर गया और घोड़ा हो गया भूरा। पहले तो स्पेशल घोड़ा खरीदने के अरमान पर पानी फिरा। बाद में एहसास हुआ कि यह तो घोड़ा व्यापारियों ने ठगी कर ली। मामला पंजाब के संगरूर जिले का है।

22.65 लाखों रुपये की ठगी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घोड़े के शौकीन एक व्यक्ति से व्यापारियों ने 22.65 लाख रुपये ठग लिये। व्यापारियों ने जिसे बेशकीमती काला घोड़ा बताकर बेचा, वह बाद में साधारण घोड़ा निकला, जिसे रंगकर काला बना दिया गया था। संगरूर जिले के सुनाम कस्बे के कपड़ा व्यापारी रमेश कुमार ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में कहा है कि उन्हें मारवाड़ी नस्ल का काला घोड़ा बेचने के बहाने घोड़ा व्यापारियों – जतिंदर पाल सिंह सेखों, लखविंदर सिंह और लछरा खान ने कथित रूप से ठग लिया।

अन्य लोगों की ठगी का भी मामला

रमेश कुमार का कहना है कि जब उन्होंने घोड़े को नहलाया, तो रंग धुल गया और घोड़े का असली भूरा रंग सामने आ गया। कुमार ने स्टड फार्म शुरू करने के लिए काले घोड़े में ज्यादा पैसा लगाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने नकली नस्ल के घोड़े बेचकर अन्य आठ लोगों को भी ठगा था।

Share this: