Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 12:25 PM

एक होटल ऐसा जहां आप जिराफ के साथ BREAKFAST का ले सकते हैं आनंद, जाने कहां है होटल और क्या है इसकी खासियतें

एक होटल ऐसा जहां आप जिराफ के साथ BREAKFAST का ले सकते हैं आनंद, जाने कहां है होटल और क्या है इसकी खासियतें

Share this:

वैसे तो अक्सर जानवरों के दिल छू लेने वाले और मजेदार वीडियो और खबरें वायरल होते रहते हैं। इंसान और जानवर के बीच दोस्ती के भी कई किस्से और दृष्टांत आपने जाना सुना होगा। इसके अलावा, इंसानों और जानवरों के बीच बॉन्डिंग के वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब पसंद किए जाते हैं। ऐसा ही एक खबर फोटो के साथ वायरल हो रही है। इसमें एक महिला एक होटल की बालकनी से जिराफ को खाना खिलाती हुई दिखाई दे रही है। यह फोटो नैरोबी के जिराफ मैनॉर होटल (Giraffe Manor hotel) का बताया जा रहा है। इसमें एक महिला होटल में अपने कमरे की बालकनी में बैठी तीन जिराफों का कुछ खाने के साथ वेलकम करती नजर आ रही है।

जिराफों संग ब्रेकफास्ट करते हुए फोटो वायरल

Buitengebieden नाम के एक ट्विटर अकाउंट ने एक छोटी क्लिप साझा की और लिखा, ‘जिराफों के साथ ब्रेकफास्ट शेयर करना। बता दें कि यह अकाउंट अक्सर दिल छू लेने वाले वीडियो पोस्ट करता है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोगों ने महिला और जिराफ के बीच के रोमांचक मोमेंट को काफी पसंद कर रहे हैं। कई लोगों ने कहा कि उन्हें यह देखना काफी अच्छा लग रहा है, जबकि अन्य ने जिराफ मनोर होटल की अपनी यात्रा के अनुभव साझा किए. यह रेस्टोरेंट अफ्रीकी देश केन्या में है। इस होटल में मौजूद रेस्टोरेंट में जिराफ भी आपके के साथ हर खाने में हिस्सेदार होंगे।

केन्या के इस रेस्टोरेंट में आते हैं कई जिराफ

केन्या में मौजूद यह होटल बेहद ही महंगा है। यहां एक रात गुजारने के लिए प्रति व्यक्ति को 620 यूएस डॉलर यानी करीब 46 हजार रुपए चुकाने पड़ेंगे। यहां की इंटीरियर व्यवस्था बेहद लाजवाब है। हालांकि इस होटल में कई लग्जरी सुविधाएं भी मौजूद हैं, लेकिन सबसे ज्यादा प्रचलित यह जिराफ की वजह से है। जिराफ मनोर (Giraffe Manor) को 12 एकड़ की निजी जमीन पर बनाया गया है। यहां के आस-पास आपको जंगल सफारी का पूरा अनुभव देगा। इस वीडियो और फोटो को फूड ट्रेवल एक्सपी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

Share this:

Latest Updates