Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Tue, Apr 8, 2025 🕒 2:29 AM

देवर की शादी में भाभियों ने ऐसे लगाए ठुमके कि मच गई हलचल, दूल्हे राजा भी..

देवर की शादी में भाभियों ने ऐसे लगाए ठुमके कि मच गई हलचल, दूल्हे राजा भी..

Share this:

आजकल शादियों का मौसम है। जश्न की बहार है। शादी के वक्त जश्न स्वाभाविक है।  रह-रह कर सोशल मीडिया पर विभिन्न जगहों के विभिन्न तरह के वीडियोस वायरल होते हैं तो उससे भी बहुत तरह की जानकारियां मिलती हैं।। आए दिन शादी-बारात के एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते रहते हैं, जो कई बार दिल को छू जाते हैं, तो कई बार हंसा-हंसा कर लोटपोट भी कर देते हैं। ऐसा ही एक डांस वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जो लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। वीडियो बारात के समय का लग रहा है, जहां दूल्हे की भाभियां डांस करती नजर आ रही हैं। वीडियो देख सोशल मीडिया यूजर्स तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को ‘witty_wedding’ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जो काफी देखा और पसंद किया जा रहा  है। बारात का यह वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। हर किसी को भाभियों का कूल अंदाज भा रहा है। वीडियो में देवर-भाभी की बॉन्डिंग भी लोगों को अच्छी लग रही है।

…तो चली मैं अपने देवर की बारात लेकर

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह डांस वीडियो इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है। वीडियो में दूल्हे की भाभियां अपने देवर की शादी में जमकर नाचती हुईं नजर आ रही हैं। वीडियो में सबसे पहले दूल्हा घोड़ी पर बैठा नजर आ रहा है। इस बीच दूल्हे की दो भाभियां ‘लो चली मैं अपने देवर की बारात ले के’ गाने पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं। दूल्हा भी अपनी भाभियों को डांस करता देखकर घोड़ी पर बैठे-बैठे खुद को रोक नहीं पाता है और डांस करने लगता है।

Share this:

Latest Updates