Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Thu, Apr 3, 2025 🕒 7:54 AM

कोलकाता एयरपोर्ट पर ऐसा मचा डांस का धमाल कि सब देखते रह गए…

कोलकाता एयरपोर्ट पर ऐसा मचा डांस का धमाल कि सब देखते रह गए…

Share this:

आजकल जो सूचनाएं विभिन्न प्रकार की तस्वीरों और वीडियोज के माध्यम से सोशल मीडिया में उपलब्ध हो जाती हैं, आज के कुछ साल पहले ही शायद ऐसा संभव नहीं था। किस समय किस विषय को लेकर कब कौन सा वीडियो वायरल हो जाए और तुरंत लोगों में चर्चित हो जाए, यह कोई नहीं कह सकता।इस वीडियो को अब तक 62 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। वहीं कई बार इस वीडियो को देखा और शेयर किया जा चुका है।अभिनेत्री के फैंस तो इस वीडियो पर जान लुटा रहे हैं।

Bengali एक्ट्रेस के साथ डांस करने लगीं एयरहोस्टेस

 इंटरनेट की दुनिया में हाल ही में वायरल एक वीडियो (video) हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरता यह वीडियो कोलकाता हवाई अड्डे का बताया जा रहा है, जहां बंगाली अभिनेत्री मोनामी घोष (Bengali actress Monami Ghosh) के साथ एयरहोस्टेस (SpiceJet crew dancing) को जमकर नाचते हुए देखा जा रहा है। खास बात यह है कि इस वीडियो में कई एयरहोस्टेस एक साथ जमकर डांस करती नजर आ रही हैं।

ताल से ताल मिला रही थीं एयर होस्टेस

वायरल हो रहे इस वीडियो में बंगाली अभिनेत्री मोनामी घोष डांस करती नजर आ रही हैं, जिनके साथ ताल में ताल में मिलाती कई एयरहोस्टेस थिरकती नजर आ रही हैं। वीडियो में बज रहा गाना बेलाशूरू फिल्म (film Belashuru) का लोकप्रिय बंगाली गीत (Bangla song Tapa Tini) तप तिनी है, जिस पर सभी बेहतरीन स्टेप्स और रिदम के साथ नाचती नजर आ रही हैं।

Share this:

Latest Updates