Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sat, Mar 29, 2025 🕒 1:17 AM

Amazing : … और जंगल से सड़क पर आ गया 20 फीट लंबा भारी-भरकम अजगर, इसके बाद जो हुआ…

Amazing : … और जंगल से सड़क पर आ गया 20 फीट लंबा भारी-भरकम अजगर, इसके बाद जो हुआ…

Share this:

Viral Video On Instagram : जंगल की दुनिया बड़ी अजीब होती है। यहां कब कौन किसका शिकार कर ले, कहा नहीं जा सकते। सोशल मीडिया पर अक्सर जंगली जीव-जंतुओं से जुड़े वीडियोज सामने आते रहते हैं, जिनमें वे कभी एक-दूसरे का शिकार करते, तो कभी जबरदस्त लड़ाई के बाद एक-दूसरे का शिकार बनते नजर आते हैं। कई बार जंगली जीव रास्ते में ही मंडराते नजर आते हैं, जिन्हें देखकर अच्छे-अच्छों के होश फाख्ता हो जाते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें एक विशाल और भारी भरकम अजगर दिखाई दे रहा है, जिसे उठाने के लिए बुल्डोजर का सहारा लिया जा रहा है।

100 किलो से ज्यादा का वजन

चौंका देने वाले इस वीडियो में एक विशालकाय अजगर देखा जा रहा है। देखने में तो यह बेहद भारी भरकम लग रहा है, जिसे हिला भी पाना शायद ही किसी इंसान के बस में हो। वीडियो में देखा जा सकता है कि, जंगल में करीब 20 फीट लंबा और 100 किलो से ज्यादा वजनी अजगर आराम से पसरा हुआ है। ऐसे में जिसने भी इस अजगर को देखा वो बस देखता ही रह गया। खुद को सुरक्षित रखने के लिए स्थानीय लोगों ने इसे हटवाने का फैसला लिया, जिसके बाद इस विशालकाय अजगर को हटाने के लिए बुल्डोजर का सहारा लिया गया।

उठाया गया बुल्डोजर से

चंद सेकंड के इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर wild_animal_pix नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे देखकर यूजर्स भी हैरान रह गए हैं। वीडियो में जब बुल्डोजर की मदद से अजगर को उठाया जाता है, तो वो आधा हवा में और आधा जमीन पर नजर आता है। इस वीडियो को अब तक एक हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

Share this:

Latest Updates