Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 2:14 PM

आश्चर्यजनक किंतु सत्य : घर में संग रहते हैं दो शादीशुदा जोड़े, लेकिन दोनों महिलाओं को पता नहीं उनके बच्चे का बाप कौन?

आश्चर्यजनक किंतु सत्य : घर में संग रहते हैं दो शादीशुदा जोड़े, लेकिन दोनों महिलाओं को पता नहीं उनके बच्चे का बाप कौन?

Share this:

अमेरिका में चार लोगों (दो कपल) का एक परिवार है। इसमें दो महिलाएं और दो पुरुष हैं। ये सभी लोग आपस में प्यार और बड़े ही मेलजोल के साथ रहते हैं। दोनों महिलाओं ने एक-एक बच्चे को भी जन्म दिया है, परंतु दोनों महिलाओं को यह पता नहीं है कि उनके बच्चे का पिता कौन है?

3 साल पहले ऑनलाइन मिला था दोनों जोड़ा

टाया और सीन हार्टलेस की जोड़ी और एलिसिया और टायलर रोजर्स की जोड़ी तीन साल पहले ऑनलाइन मिली थी। इनके बीच कई महीनों तक बातचीत हुई, फिर दोनों कपल को अपनी जिंदगी में रोमांच और आनंद के लिए कुछ नया करने का ख्याल आया। चारों लोग एक-दूसरे से प्यार करने लगे। इसके बाद वे एक साथ अमेरिका के ओरेगन शहर में रहने लगे। दोनों कपल के एक-एक बच्चे पहले से ही थे। लेकिन उन लोगों ने एक पॉलिएमर्स परिवार ( दो से ज्यादा लोगों के बीच का रिश्ता) के तौर पर दो और बच्चे करने का फैसला किया।

टाया ने कहा- इससे पूर्व हम में से कोई भी पॉलिएमर्स रिश्ते में नहीं था। पर हमलोग मिले और चारों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। चूकि हमलोग साथ रहने लगे, तो सभी बच्चों की परवरिश भी हम साथ मिलकर करने लगे। साल 2020 के शुरू होने के साथ ही दोनों कपल साथ रहने लगे थे। कुछ समय बाद रिश्ते में रह रहे चारों लोगों ने अपने परिवार को बढ़ाने का फैसला किया। एलिसिया को अगस्त 2020 में पता चला कि वह गर्भ धारण कर चुकी है। दूसरी ओर टाया ने भी मार्च 2021 में गर्भ धारण कर लिया।

साथ मिलकर करेंगे दोनों बच्चों की परवरिश

टाया ने कहा- हम लोगों ने बच्चे के बाप को लेकर कोई नियम नहीं बनाया था और हमलोग इस बात पर राजी थे कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। हमलोग को अभी भी इसके बारे में पता नहीं है और हम जानना भी नहीं चाहते हैं। हमलोगों ने फैसला किया कि दोनों बच्चों की परवरिश हमलोग साथ मिलकर करेंगे।

Share this:

Latest Updates