Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Amazing : यहां आकाश से बरसती है शराब, फिर पानी का क्या होगा भाई…

Amazing : यहां आकाश से बरसती है शराब, फिर पानी का क्या होगा भाई…

Share this:

Rain Of Wine In Place Of Water, What About Water, Know Reality : धरती पर तो आकाश से धरती वालों के लिए पानी बरसता है। यह पानी न बरसे तो जीवन का पूरा संतुलन है बिगड़ जाएगा। लेकिन, अगर कहीं पानी के बदले शराब की बारिश होने लगे तो आखिर पानी का क्या होगा। 

शराब की मूसलाधार बारिश

हम जानते हैं कि पृथ्वी के अलावा सूर्य के अन्य ग्रह भी हैं। इनमें एक ग्रह ऐसा भी है, जहां आसमान से पानी या बर्फ नहीं गिरती, बल्कि शराब की मूसलाधार बारिश होती है। यानी आप ऐसे समझ सकते हैं कि अगर बारिश होगी तो शराब की होगी और हर जगह शराब ही शराब नजर आएगी। मगर, यह पीने लायक नहीं होती है शराब।

पीने लायक नहीं होती है यह शराब

दरअसल, अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने दुनिया को इस बारे में बताया है। नासा ने अल्कोहल सूक्ष्म अणु की खोज की है, यह अंतरिक्ष में प्रोपेनॉल के रूप में अब तक खोजा गया सबसे बड़ा अल्कोहल अणु है। हालांकि यह शराब बिल्कुल भी पीने लायक नहीं है। यह इलाका पृथ्वी से काफी दूरी पर है। अगर आप इसे लाने की सोच रहे हैं तो भूल जाइए कि आप इसे यहां से ला सकते हैं और जैसा कि हमने कहा, यह पीने लायक नहीं है।

पृथ्वी से 170 प्रकाश वर्ष दूर

नासा के मुताबिक, ये अल्कोहल सितारों के पैदा होने वाले एरिया सैगिटेरियस B2 में पाए गए हैं। यह क्षेत्र हमारी आकाशगंगा के केंद्र के करीब है। अगर इसकी दूरी की बात करें तो यह हमारी पृथ्वी से 170 प्रकाश वर्ष दूर है। इस क्षेत्र की खोज साल 2016 में अटाकामा लार्ज मिलीमीटर/सबमिलीमीटर ऐरे टेलीस्कोप द्वारा की गई थी, जिसके बाद से नासा इस पर नजर रख रही है। वह सारी गतिविधियों को नोट कर रही है।

Share this: