POLYGAMYRELATION : Man lives with three girlfriends, fixes time for romance with everyone : आपको बता दें कि एक शख्स तीन लड़कियों से शादी करने जा रहा है। तीनों लड़कियां एक साथ पैदा हुईं बहनें हैं। शख्स का कहना है कि तीनों के साथ रिलेशनशिप चलाना ‘कोई बड़ी बात नहीं है। ये शख्स केन्या का रहने वाला है। इसका नाम स्टीवो (Stevo) है।स्टीवो शादी से पहले से ही, तीनों गर्लफ्रेंड के साथ रह रहा है। हाल ही में केट, ईव और मैरी नाम की तीन बहनों ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वे स्टीवो से शादी करने जा रही हैं।स्टीवो खुद को बहुविवाहित व्यक्ति के रूप में देखना चाहता है, जिसमें तीनों बहनें उसका साथ देने के लिए तैयार हैं।
केट ने अपनी दो बहनों को स्टीवो से मिलवाया
‘मिरर यूके’ की रिपोर्ट के अनुसार सबसे पहले स्टीवो और केट की मुलाकात हुई थी। इसके बाद केट ने अपनी दो बहनों (ईव और मैरी) को स्टीवो से मिलवाया और फिर चारों ने साथ रहने का फैसला कर लिया। पिछले कुछ समय से वो एक छत के नीचे हंसी-खुशी रह रहे हैं। बकौल स्टीवो वो सभी के प्रति वफादार हैं।
स्टीवो कहता है- ‘मेरा प्यार एक लड़की के लिए नहीं है। मैं एक बहुविवाहित व्यक्ति के रूप में रहना चाहता हूं। ये बात वो (तीनों बहनें) भी जानती हैं। मैं हमेशा उनके प्रति ईमानदार और वफादार रहूंगा। मैं किसी को धोखा नहीं देना चाहता, मैं बस रिश्ते जोड़ना चाहता हूं और संयोग से मुझे ये मौका मिला है। फिलहाल हम एक दूसरे से सीख रहे हैं और रिलेशन को मजबूत बनाने के लिए समय ले रहे हैं।
टाइम टेबल से चलता है तीनों बहनों संग रिलेशन
तीन लड़कियां और एक युवक साथ-साथ कैसे रहते हैं। इसको लेकर स्टीवो ने बताया कि हम एक टाइम टेबल का पालन करते हैं। इसमें ये तय किया जाता है कि एक निश्चित तिथि पर कौन, कब स्टीवो के साथ रहेगा। उनका कहना है कि वो अपने इस रिलेशन में किसी और लेकर नहीं आएंगे, क्योंकि उनका एक खुशहाल परिवार है। स्टीवो ने बताया कि वे प्रत्येक सोमवार को मैरी, मंगलवार को केट और बुधवार को ईव के साथ रहते हैं। वीकेंड पर सभी एकसाथ मिलते हैं और गुड टाइम एन्जॉय करते हैं। वहीं तीनों बहनों का कहना है कि यह पहली बार है जब वे एक ही आदमी के साथ रिलेशन में हैं। गौरतलब है कि मार्च 2014 में, केन्याई संसद ने पुरुषों को कई महिलाओं से शादी करने की इजाजत देने वाला एक विधेयक पारित किया था। यह प्रथा देश में पारंपरिक और मुस्लिम समुदायों के बीच आम मानी जाती है।