Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Amazing :कैमरा स्टार्ट करके अपने कमरे में सो जाता है युवक और प्रत्येक सप्ताह खाते में आ जाते हैं 2 लाख रुपये

Amazing :कैमरा स्टार्ट करके अपने कमरे में सो जाता है युवक और प्रत्येक सप्ताह खाते में आ जाते हैं 2 लाख रुपये

Share this:

आपको बता दें कि नींद से पैसे कमाने वाला यह शख्स एक YouTuber है। इसका एक YouTube चैनल है। वह अपने कमरे से अकेले सोते हुए अपना वीडियो लाइव रिकॉर्ड करता है और फिर उसे YouTube पर डाल देता है। लोग उसके वीडियो को देखते हैं और बदले में उसे पैसे देते हैं। आइए जानते हैं कैसे…
सोकर पैसे कमाने वाले वीडियो में YouTuber सोने की कोशिश करता है, जबकि उसके फैन्स Alexa स्पीकर के माध्यम से संदेश, वीडियो व गाने बजाकर उसे जगाने का प्रयास करते हैं। 21 वर्षीय YouTuber ने Vice News को बताता कि वह हफ्ते में एक बार छह घंटे की YouTube Live करने से 2 लाख रुपये से अधिक कमाता है।
YouTube पर उसके स्लीप स्ट्रीम काफी लोकप्रिय हो रहे हैं, उसके वीडियोज को लाखों व्यूज मिल रहे हैं। हजारों दर्शकों के सामने वो खुद को लाइव करता है और नींद लेने लगता है। लोग उसे फोन-मैसेज आदि कर जगाने की कोशिश करते हैं।

इस विधि से और भी लोग कमा रहे पैसे

यूट्यूब पर और भी कई लोग नींद के वीडियो से पैसे कमा रहे हैं। ऐसे वीडियो के व्यूज भी हाल से वक्त में बढ़े हैं। यानी नींद अब केवल एक आवश्यक शारीरिक क्रिया भर नहीं रह गई है। YouTube पर Sleep Stream में रुचि रखने वालों की संख्या जनवरी 2021 के पहले सप्ताह में सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई थी। वर्ष 2020 की इसी अवधि की तुलना में सर्च में 426 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

2017 में शुरू हुआ यह ट्रेंड

अपनी नींद से पैसे कमाना कोई नई बात नहीं है।
ये ट्रेंड 2017 में शुरू हुआ, जब पूर्व यूट्यूबर Ice Poseidon ने खुद को रात भर फिल्माने से 5,000 डॉलर (साढ़े तीन लाख रुपये से अधिक) कमाए। यह अगले वर्ष YouTube पर लाइवस्ट्रीमर्स के बीच और लोकप्रिय हुआ जब Asian Andy ने नींद को लाइव रिकॉर्ड करना शुरू किया। इसके बाद कई और ने इस ट्रेंड को आगे बढ़ाया।

Share this: