Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Tue, Apr 1, 2025 🕒 11:47 AM

Amazing : सुर्खियों में है यह अमेरिकी दंपती, पति-पत्नी की उम्र में 53 साल का अंतर, पत्नी 77 साल की और पति 24 साल का

Amazing : सुर्खियों में है यह अमेरिकी दंपती, पति-पत्नी की उम्र में 53 साल का अंतर, पत्नी 77 साल की और पति 24 साल का

Share this:

अमेरिका में रहनेवाला एक दंपती आजकल सुर्ख़ियों में बना हुआ है। इस जोड़ें की उम्र में भारी अंतर को देखते हुए लोग दांतों तले अंगुलियां दबा ले रहे हैं। पति- पत्नी में 53 साल का एज गैप है। 24 साल के गैरी और 77 साल की अल्मेडा ने 2015 में शादी की थी। हालांकि इस रिश्ते को लेकर लोग इस दंपती को लोग ट्रोल करते रहते हैं, लेकिन कपल को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। गैरी और अल्मेडा कहते हैं कि उन्हें अपनी रिलेशनशिप को लेकर कोई पछतावा नहीं है। हमारी लाइफ काफी अच्छे ढंग से चल रही है। आइए जानते हैं इस दंपत्ति की प्यार की कहानी।

मुलाकात होने के 15 दिन बाद ही कर ली शादी

अखबार ‘मिरर’ की खबर के अनुसार यह जोड़ी पहली बार 2015 में अल्मेडा के बेटे रॉबर्ट के अंतिम संस्कार में मिली थी। गैरी की उम्र उस समय 17 वर्ष थी, जबकि अल्मेडा 71 साल की थीं। इस पहली मुलाकात के बाद से गैरी और अल्मेडा के बीच बात होने लगी। दोनों के बीच दोस्ती हो गई और 15 दिन बाद ही ये जोड़ी विवाह के बंधन में बंध गई। बता दें कि इस कपल के बीच एज गैप बहुत ज्यादा है। इस वक्त जहां गैरी की उम्र 24 साल है, वहीं अल्मेडा 77 साल की हैं‌। दोनों कहते हैं कि उनकी शादी आसान नहीं रही। उन्होंने उन लोगों को छोड़ दिया, जो उनके रिश्ते का समर्थन नहीं करते थे।पिछले अक्टूबर में उन्होंने अपनी शादी की छठी सालगिरह मनाई।

जिससे आप खुश रहें, वही काम कीजिए

इस बारे में गैरी का कहना है कि उनकी शादीशुदा जिंदगी शानदार है। दोनों के बीच अच्छी केमिस्ट्री है। अल्मेडा के बारे में गैरी कहते हैं- “वह मेरी जीवन साथी है। अल्मेडा भी गैरी से शादी कर बहुत खुश हैं। वह कहती हैं कि हमें जीवन में वो करना चाहिए जो आपको खुश रख सके और हम दोनों के साथ ऐसा ही हो रहा है। हमारा जीवन बेहतर ढंग से व्यतीत हो रहा है। अपनी शादी को लेकर 24 साल के गैरी कहते हैं- ‘हमने एक अच्छी और टिकने वाली शादी की है। हालांकि, कपल के परिवार और दोस्तों में कई लोगों ने इसे सही नहीं माना। लेकिन हमने साथ रहने का फैसला बिना किसी दबाव में किया।

Share this:

Latest Updates