Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 10:54 AM

Amazing : अरे ! चीट्टियां कैसे बन गईं चोरनी, चुरा ली सोने की चेन, इसके बाद..

Amazing : अरे ! चीट्टियां कैसे बन गईं चोरनी, चुरा ली सोने की चेन, इसके बाद..

Share this:

Surprising Viral Video : यह सोशल मीडिया का जमाना है। इस जमाने में मीडिया से भी ज्यादा बलवान हो गया है सोशल मीडिया। यहां रोजाना न जाने कितने ऐसे वीडियो और तस्वीरों को वायरल किया जाता है, जिन्हें देखकर तरह-तरह की अनुभूतियां होती हैं।  आश्चर्यजनक बातें तो आश्चर्य ही पैदा करेंगी। हाल में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर यकीन करना कठिन है, पर बात सही है। चींटियों का एक वीडियो सामने आया है। इसे देखने के बाद यूजर्स शॉक्ड हो गए हैं। गौरतलब है कि चीटियां अपने वजन से कहीं गुना वेट उठा सकती हैं। इस बार जो वीडियो सामने आया है, वो काफी अलग है। यहां चींटियों का एक ग्रुप सोने की चेन चुराता नजर आ रहा है।

अब तक मिल चुके हैं लाखों व्यूज

वीडियो में कई सारी चीटियां गोल्ड चेन को धीरे-धीरे आगे ले जाती दिख रही हैं। वायरल हो रहे क्लिप को देखकर ऐसा लगता है कि चींटियों का ग्रुप चेन को स्मगल कर रही है।

सात सेकंड के इस वीडियो को ट्विटर पर IFS अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया है। इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और सैकड़ों ने अपना कमेंट भी दिया है।

Share this:

Latest Updates