Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Thu, Apr 3, 2025 🕒 7:44 AM

Amazing : आपने नहीं देखी होगी कभी ऐसी दोस्ती, कुछ कहता है बिल्ली को दुलार करता यह घोड़ा…

Amazing : आपने नहीं देखी होगी कभी ऐसी दोस्ती, कुछ कहता है बिल्ली को दुलार करता यह घोड़ा…

Share this:

Friendship Between Horse & Cat, Video Say Some Things : अच्छी दोस्ती पर सबको नाज होता है। इंसानों की दोस्ती से भी बढ़कर कभी-कभार दो अलग-अलग जानवरों की दोस्ती हमें चकित कर देती है। हमें समझना चाहिए कि जानवरों में भी भावनाएं होती हैं और इसका उदाहरण हम कई दफा देख चुके हैं। जानवर दोस्ती निभाना और प्यार जताना भी खूब जानते हैं। कई बार अपने नेचर से अलग ये जानवर एक दूसरे का शिकार करने नहीं, बल्कि प्यार करने में यकीन रखते हैं। हाल में ही इंस्टाग्राम पर सामने आया एक वीडियो कुछ ऐसा ही नजर आता है, जिसमें एक घोड़ा और बिल्ली के बीच की गहरी दोस्ती नजर आती है।

गहरी दोस्ती की मिसाल

इंस्टाग्राम पर शेयर हुए इस वीडियो में आप एक छोटे से घोड़े यानी पोनी (Pony) को देख सकते हैं। इस घोड़े के साथ ब्लैक एंड व्हाइट कलर की क्यूट सी दिखने वाली बिल्ली नजर आ रही है, जो उसके साथ ऐसे खेल रही है, जैसे उनका कोई गहरा रिश्ता हो। बिल्ली कभी घोड़े के पास जाकर उसे चूमती है तो कभी दो पैरों पर खड़े होकर उसके साथ खेलती है, वहीं कभी अपने कानों से उसके चेहरे को सहलाती है। घोड़ा भी इस क्यूट सी बिल्ली को खूब प्यार दिखाता है।

अनेक लोग कर रहे लाइक

इस बिल्ली का नाम मीडोज और घोड़े का नाम नेड है। सोशल मीडिया पर भी लोग मीडोज और नेड की दोस्ती को देख दंग हैं। इन दोनों क्यूट फ्रेंड्स को देख हर कोई इन पर प्यार लुटा रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देख क्यूट और ऑसम जैसे कमेंट्स कर रहे हैं। लोग इस वीडियो पर लाइक्स भी बरसा रहे हैं।

Share this:

Latest Updates