Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

यह मछली है कि कांच, पानी से बाहर आते ही बदल जाता है रंग, बिल्कुल ट्रांसपेरेंट, देख सकते हैं आर-पार…

यह मछली है कि कांच, पानी से बाहर आते ही बदल जाता है रंग, बिल्कुल ट्रांसपेरेंट, देख सकते हैं आर-पार…

Share this:

Nature (कुदरत) ने एक से एक चीजें बनाई है। जीवो का संसार इतना व्यापक और गजब का है कि कभी-कभी कुछ देख कर तो ऐसा लगता है कि ऐसा हो ही नहीं सकता। हम बचपन से गिरगिट के रंग बदलने की बात और मुहावरे के रूप में इसका इस्तेमाल करते हैं, लेकिन जब किसी मछली के रंग बदलने की बात हो तो आश्चर्य होना स्वाभाविक है। आजकल इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें एक मछली पानी से बाहर निकलते ही ट्रांसपेरेंट हो जाती है। उसका रंग बदल जाता है। ऐसा लगता है जैसे देखने में कांच हो। पानी से निकल पर मछली पानी सी हो जाती है यानी बिल्कुल कलरलेस। समंदर की दुनिया अजीबोगरीब बनाती है यह मछली।

पानी में जाते ही काली हो जाती है मछली

वीडियो में देखा जा सकता है कि टब में रखे पानी में एक मछली तैर रही होती है, जिसका रंग बिल्कुल काला होता है। इस मछली को एक शख्स अपने हाथों में उठाता है और पानी से बाहर निकालता है, तब जो होता है उसे देखकर आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा। पानी से बाहर निकलते ही मछली बिल्कुल ट्रांसपेरेंट हो जाती, जैसे ये कोई कांच से बनी हो। मछली इतनी ट्रांसपेरेंट दिखती है कि उसे हाथों में उठाए शख्स की उंगलियां भी आर-पार नजर आती हैं। इसके बाद जैसे ही ये शख्स मछली को दोबारा पानी में छोड़ता है वो फिर पहले की ही तरह रंग बदलकर काली दिखने लगती है।

Share this: