Attention ! …And this is how the poisonous effect of Chicken Shaorma swallowed the life of the young man, Mumbai news, Maharashtra news : खाद्य सामग्री में मिलावट और उसके असर को लेकर रह-रह कर देश के विभिन्न हिस्सों से खबर आती रहती है, लेकिन इस समस्या के निदान की कोई कारगर कार्रवाई सामने नहीं आ पाती। वाकई यह अत्यंत दुखद और चिंताजनक घटना है कि मुंबई में चिकन शोरमा खाने से 19 साल के एक युवक की जान चली गई। सवाल यह उठता है कि आखिर चिकन शोरमा में कुछ न कुछ तो जरूर ऐसा मिला हुआ था, जिसके जहरीले प्रभाव ने युवक की जिंदगी निगल ली।
मामले में पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने उन दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके स्टॉल से युवक ने चिकन शोरमा खरीदा था। इस मामले में एक अधिकारी ने कहा कि मृतक की पहचान प्रथमेश भोसके के रूप में हुई है और वह 3 मई को ट्रोम्बे इलाके में स्थित आरोपियों के स्टॉल से खाद्य सामग्री खरीदकर लाया था। चार मई को भोसके को पेट में दर्द और उल्टी होने पर नजदीकी नगरपालिका अस्पताल ले जाया गया। बाद में फिर उसकी तबीयत खराब हो गई, जिसके चलते पांच मई को परिवार के सदस्य उसे नगर निगम संचालित केईएम अस्पताल ले गए।
मामले की जांच में जुटी है पुलिस
ट्रोम्बे थाने के एक अधिकारी ने कहा कि एक चिकित्सक ने उसका इलाज किया और घर भेज दिया। इसके बाद युवक की तबीयत लगातार खराब हो रही थी, इसलिए उसे रविवार शाम को फिर से केईएम अस्पताल ले जाया गया, जहां एक चिकित्सक ने जांच कर उसे भर्ती कर लिया। अस्पताल के अधिकारियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत प्राथमिकी दर्ज की। अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने दो खाद्य विक्रेताओं – आनंद कांबले और अहमद शेख को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। अभी पूरे मामले की जांच की जा रही है।