Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

‘सुनिं ए मोदी चाचा, 4 साल के नौकरी पे के दिही दहेज जी’, 9 साल के लड़के का…

‘सुनिं ए मोदी चाचा, 4 साल के नौकरी पे के दिही दहेज जी’, 9 साल के लड़के का…

Share this:

Army recruitment (सेना भर्ती) संबंधी अग्निपथ योजनापर  बवाल के बीच छपरा के किशोर रौनक रतन का व्यंग करता हुआ गाना सोशल मीडिया पर आजकल तेजी से वायरल हो रहा है। व्यंग करते हुए गाने में रौनक रतन बात रहा कि पूर्णकालिक नौकरी के बदले अल्पकालिक नौकरी देने में युवकों को क्या क्या परेशानी हो सकती है  प्रधानमंत्री मोदी को संबोधित करते हुए गाए गए गाने को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।  गाने के बोल हैं- सुनिं ए मोदी चाचा, 4 साल के नौकरी पे के दिही दहेज जी’

गाना भोजपुरी में गाया है।  इसका मतलब ये है कि अग्निवीरों को बहुत ही नुकसान होने वाला है। 4 साल की नौकरी में कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। देश में ज्वलंत मुद्दा अग्निपथ के बीच गाए गए गाना को लोग सोशल मीडिया पर जमकर सराहना कर रहे है, गाना को लोग अलग-अलग कैप्शन के साथ शेयर कर रहे है।

 पांचवीं क्लास का छात्र है रोशन रतन

सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना रौनक रतन की उम्र 9 साल बताई जा रहो है। पांचवी कक्षा में पढ़ने वाला  रौनक का पूर्व में भी कई गाने वायरल हो चुके हैं।  कोरोना के समय वायरल हुआ पहला गीत ‘स्कूल खुलते ही चले आते हो कोरोना’ को इंटरनेट पर जमकर तारीफ मिली थी।

सभी गीतों को लोगों ने पसंद किया

 इसके बाद पढावल छोड़ी गुरुजी खोजी मधुशाला भी जमकर वायरल हुआ था. तीसरा गीत सोनुआ के पढ़ा दी को लोगो ने खूब पसंद किया था। चौथे गाने के रूप में अग्निवीर को लोग पसंद कर रहे है। रौनक रतन के पिता संगीत शिक्षक है। प्रत्येक ज्वलंत मुद्दा पर गीत वायरल होने के बाद रौनक को जिले का वायरल बॉय कहा जाने लगा है। वायरल गीत में रौनक के साथ उसके भाई द्वारा तबला बजाया जा रहा है।

Share this: