Bihar News : हाथी एक बलवान ही नहीं समझदार जानवर भी है। वह संकट में पड़ता है तो खुद को बचाना तो जानता ही है, अपने महावत की चिंता भी करता है और उसे भी संकट से उबार लेता है। ऐसी ही एक घटना बिहार के वैशाली जिले में राघोपुर से सामने आई है और इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में महावत को हाथी पर बैठाकर तेज लहरों के बीच गंगा में देखा जा सकता है। घटना 12 जुलाई की है।
हाथी को लेकर किनारे की ओर बढ़ने लगा महावत
जानकारी के अनुसार, राघोपुर के दियारा इलाके में हाथी और महावत दोनों फंस गए थे। महावत अपने हाथी के साथ गंगा को पार करना चाहता था, लेकिन गंगा में अचानक पानी बढ़ने के कारण काफी उफान था। लहरें तेज थीं। जान जोखिम में डालकर महावत रुस्तमपुर घाट से हाथी के साथ गंगा में उतर गया, लेकिन थोड़ी देर बाद ही हाथी का संतुलन बिगड़ने लगा और वो गंगा में दहने लगा। जब कोई रास्ता नहीं सूझा तो महावत तेज लहरों के बीच हाथी को लेकर किनारे की ओर बढ़ने लगा। गंगा की तेज लहरों के बीच महावत हाथी का कान पकड़कर उसकी पीठ पर बैठा रहा। काफी देर तक प्रयास के बाद हाथी के पांव जमींन पर उतरे और हाथी के साथ महावत भी गंगा किनारे पहुंच गया। करीब एक किलोमीटर गंगा में तैरने के बाद हाथी और महावत सही सलामत गंगा को पार कर जेठुकी घाट पहुंच गए।
गंगा के दोनों छोर पर इस नजारे को देख रही थी भी
जिसने भी यह नजारा देखा, हैरत में पड़ गया। गंगा के दोनों छोर पर लोगों की भारी भीड़ इस नजारे को देखने के लिए जमा हो गई थी। इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो तेजी से वायरल हो रहा है। हजारों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं।