राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का ठेठ अंदाज उनके सियासत की जान है। ऐसा अंदाज उन्हीं का नहीं है, बल्कि उनके समर्थकों का भी कुछ इसी तरह का अंदाज है और लोग अपने-अपने तरीके से इन्हें देखते भी हैं। समर्थक समर्थक होते हैं और विरोधी विरोधी। मीडिया रिपोर्ट से यह जानकारी मिल रही है कि 27 मई को लालू प्रसाद के कुछ खास समर्थक भैंस की सवारी करते हुए उनसे मिलने पहुंच गए। सभी राबड़ी आवास आए। अंदाज़ ऐसा कि बिना कहे हुए पता चल रहा हो कि भंइसिया पानी में नहीं गई है। लालू जी के समर्थक चट्टान बनकर उनके साथ आज भी खड़े हैं। सभी स्पेशल सपोर्टर ने अपने शरीर को हरे रंग से रंग रखा था और शरीर पर राजद के समर्थन में नारे लिख रखे थे। बिहार के महुआ के रहने वाले इन सभी लोगों ने लालू प्रसाद को अपना भगवान बताते हुए कहा कि उन्हें सीबीआई परेशान कर रही है।
ढाई फीट के सुरेश को सुनिए
इन समर्थकों में शामिल ढाई फीट के सुरेश बताते हैं कि हम लोगों को जब मालूम चला कि लालू प्रसाद पटना आए हैं, तो भेंट करने पहुंच गए। अब इनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कार्यकर्ता मुनि लाल भी अपने शरीर को हरे रंग से रंग कर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को ये संदेश देने के लिए भैंस से आए हैं कि देख लो, राजद का कार्यकर्ता क्या है। उल्लेखनीय है कि लालू प्रसाद 25 मई को दिल्ली से पटना पहुंचे हैं। दिल्ली से पटना पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने पटना हवाई अड्डे पर उनका जोरदार स्वागत किया था।