Cheating – Cheating and Cheating: A disabled girl was left nowhere on the pretext of marriage, grabbed, Kolkata news, West Bengal news, national news : मामला पश्चिम बंगाल के खड़दह पालिका अंतर्गत 18 नंबर वार्ड का है। वार्ड अंतर्गत रासखोला निवासी युवती ने शादी का झांसा देकर उससे 22 लाख रुपयों की ठगी करने के आरोप में इंद्रनील घोष नाम के व्यक्ति के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता के पिता राज्य पुलिसकर्मी थे। उनकी मत्यु के बाद उसने घर बेचकर 25 लाख रुपए बैंक में रखे थे,जिसमें से 22 लाख रुपये उसने इंद्रनील को दिए थे। आइये और जानें…
तब इंद्रनील ने बताया था उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है, पर वह जिंदा है
जादवपुर निवासी इंद्रनील के साथ कई साल पहले एक कार्यक्रम में उसकी मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों में संपर्क हुआ। अभियुक्त ने उसे बताया था कि उसकी पत्नी की मौत हो गयी है और वह अब उसके साथ शादी करेगा। अभियुक्त ने उसे यह भी कहा था कि वह एक प्रोडक्शन हाउस का मालिक है।
विश्वास जमाने को उसे और उसकी मां को छह महीने तक रखा किराए के घर में
उसने शादी करने का वादा कर उसे और उसकी मां को जादवपुर में एक किराये के फ्लैट में 6 महीने रखा था। हालांकि इस दौरान कई तरह की जरूरी काम दिखाकर इंद्रनील ने उससे कई किश्तो में 22 लाख रुपये ले लिये। उसे पता चला कि अभियुक्त शादीशुदा है और उसकी पत्नी भी जीवित है। आरोप है कि उसने अभियुक्त से उसके रुपये वापस करने को कहा परंतु अभियुक्त ने उसे रुपये नहीं लौटाये।