Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Apr 7, 2025 🕒 7:49 AM

वाह रे दूल्हे राजा, दुल्हनिया को लाने के  लिए 51 ट्रैक्टरों की लगा दी लाइन,कार नहीं…

वाह रे दूल्हे राजा, दुल्हनिया को लाने के  लिए 51 ट्रैक्टरों की लगा दी लाइन,कार नहीं…

Share this:

Wow, the groom is the king, there was a line of 51 tractors to bring the bride, no car… : शादी से संबंधित कभी-कभी कुछ ऐसी घटनाएं देखने-सुनने को मिलती हैं कि प्रारंभ में यकीन ही नहीं होता कि ऐसा भी हो सकता है। अब कोई दूल्हा तो दुल्हन को लाने के लिए कार पर ही जाएगा, कार पर ही लाएगा। नहीं तो हो सकता है कि हेलीकॉप्टर लेकर पहुंच जाए और हेलीकॉप्टर से दुल्हन को लेकर अपने घर आ जाए, लेकिन शायद ही कभी सुनने को मिला होगा कि कोई दूल्हा अपनी दुल्हन को लाने के लिए 51 ट्रैक्टरों को लेकर उसके घर पहुंच गया। आजकल सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो लोग खूब मजे ले कर देख रहे हैं। यह वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है। 

रेयरली देखने को मिलता है ऐसा नजारा

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ट्रैक्टरों की एक लंबी कतार दिखाई दे रही है। सभी ट्रैक्टर एक दूसरे के पीछे लाइन से धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं। देखकर लगा रहा है जैसे जंग लड़ने के लिए सेना निकल पड़ी है। ऐसा नजारा रेयरली ही देखने को मिलता है।

Share this:

Latest Updates