Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 1:31 PM

बारात में बिजली क्या गुल हुई, अंधेरे में दुल्हनें ही बदल गईं, बाद में भूल सुधार…

बारात में बिजली क्या गुल हुई, अंधेरे में दुल्हनें ही बदल गईं, बाद में भूल सुधार…

Share this:

गर्मी में बिजली की हालत से तो सभी वाकिफ हैं। यह कब आएगी, कब चली जाएगी, यह किसी को पता नहीं। लेकिन, बिजली गुल होने के कारण शादी में दुल्हनें ही बदल जाएं तो किसे हैरत नहीं होगी। ऐसा ही एक वाकया मध्य प्रदेश के उज्जैन में सामने आया है। यहां अंधेरे में दुल्हनें बदल गईं और जब पांच घंटे बाद बिजली आई, तब हकीकत सामने आई। बाद में भूल सुधार कर उसी दुल्हन के साथ दूल्हे के फेरे कराए गए, जिसके साथ उसका रिश्ता तय हुआ था।

तीन बेटियों की एक ही दिन शादी

बताया जाता है कि मामला उज्जैन के असलाना गांव का है, जहां के रमेश लाल रेलोत की तीन बेटियों की शादी एक ही दिन तय हुई। बड़ी बेटी कोमल का विवाह दिन में हो गया, मगर दो बेटियों निकिता और करिश्मा की बारात रात को आई। दोनों की बारात दंगवाड़ा गांव से आई थी। निकिता का भोला और करिश्मा का गणेश से विवाह होना था।

 जब बारात आई तब बिजली गुल थी, दोनों दूल्हों को दुल्हनों के साथ माता पूजन के कमरे में ले जाया गया, जहां अंधेरा था। इसी अंधेरे में पूजा की रस्म के दौरान दोनों दुल्हनें बदल गईं, उन्होंने दूसरे दूल्हे का हाथ पकड़कर पूजन किया। जब बिजली आई तो सभी दंग रह गए। गणेश ने निकिता और भोला ने करिश्मा का हाथ पकड़ रखा था। यह देखते ही वहां हड़कंप मच गया।

इस तरह किया गया भूल सुधार

बाद में फेरे के समय इस गलती को सुधार कर करिश्मा का गणेश और निकिता का भोला के साथ फेरा कराया गया। इस तरह अंधेरे के कारण हुई गलती को लाइट आने पर सुधारा गया। रमेश के परिजनों ने बिजली कटौती को लेकर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि रोज पांच घंटे बिजली गुल रहती है और उसी के चलते शादी में यह बड़ी गड़बड़ी होते-होते बच गई।

Share this:

Latest Updates