Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 10:49 AM

इंसान बना हैवान : युवक ने पहले प्रेग्नेंट बकरी का किया रेप, फिर मर्डर,पुलिस ने…

इंसान बना हैवान : युवक ने पहले प्रेग्नेंट बकरी का किया रेप, फिर मर्डर,पुलिस ने…

Share this:

If man is social animal, How can he commit such brutal act. यदि आदमी एक सामाजिक प्राणी है, तो ऐसा घिनौना काम कैसे कर सकता है। यह तो पशुता से भी गया गुजरा काम है। एक मासूम पशु के साथ ऐसा व्यवहार मनुष्य नहीं कर सकता, लेकिन किया है, यह सत्य है। केरल के कासरगोड से ऐसी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यहां एक होटल में काम करने वाले युवक ने प्रेग्नेंट बकरी का पहले रेप किया और फिर क्रूरता से उसका मर्डर कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान तमिलनाडु के रहने वाले सेंथिल के रूप में हुई है। होटल के मालिक ने ही उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी।

बकरी के मेंमियाने पर सब लोग उठे

होटल मालिक के मुताबिक 29 मार्च की रात 11 बजे के आसपास जब बकरी के मेंमियाने की आवाज सुनी तो सभी वर्कर उठ गए। देखा तो वहां पास में ही एक प्रेग्नेंट बकरी पड़ी थी और खून बह रह था। लोगों ने देखा कि वहां से एक शख्स भाग रहा था। बाद में उसकी पहचान आरोपी के रूप में की गई। सेंथिल होटल में करीब दो साल से काम कर रहा था।

बकरी के पोस्टमार्टम के बाद पता चला कि उसका किया गया है रेप

होटल मालिक ने इस अपराध में दो अन्य लोगों को भी संलिप्त बताया है। पुलिस का कहना है कि केवल सेंथिल ही इस अपराध में शामिल था। होसदुर्ग स्टेशन हाउस ऑफिसर का कहना है कि अप्राकृतिक अपराध को भी शिकायत में शामिल कर लिया गया है।
सरकारी जानवरों के डॉक्टर ने बकरी का पोस्टमॉर्टम किया। इससे पता चला है कि उसके साथ अप्राकृतिक सेक्स किया गया। पूरी रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।

Share this:

Latest Updates