Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

जरा इनसे मिलिए : 135 बच्चों के पिता ने 28 पत्नियों के सामने 37वीं बार की शादी, समारोह में 126 पोते-पोतियां हुए शामिल

जरा इनसे मिलिए : 135 बच्चों के पिता ने 28 पत्नियों के सामने 37वीं बार की शादी, समारोह में 126 पोते-पोतियां हुए शामिल

Share this:

हमने अब तक कहानियों में पढ़ा है कि इस राजा की 100 या 200 पत्नियां थीं। लेकिन नजरों से इस युग में ऐसा होता कभी देखा और सुना नहीं। हां मुस्लिम संप्रदाय में कुछ ऐसा उदाहरण देखने को मिलता है लेकिन वह भी चार या पांच पत्नियां तक सीमित है। ज्यादातर लोग आज के युग में एक से ज्यादा शादी नहीं करते हैं। पर आज के युग में एक ऐसा इंसान मौजूद है जिसने 37 वीं बार शादी रचाई है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इन दिनों ट्विटर पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें कहा जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा बुजुर्ग आदमी अपनी 28 पत्नियों, 135 बच्चों वह 126 पोते-पोतियों के सामने 37वीं बार शादी कर रहा है। लोगों ने जब यह बात सुनी तो वे हैरान रह गए। 37 शादी करने वाला शख्स इन दिनों चर्चा का केंद्र बन गया है। बता दें कि सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को देखने के साथ ही खूब शेयर भी कर रहे हैं।  वीडियो को आईपीएस ऑफिसर रुपिन शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए शर्मा ने कैप्शन लिखा है, सबसे बहादुर आदमी… 37वीं शादी वह भी 28 बीवी, 135 बच्चे और 126 पोते-पोतियां के सामने।

वीडियो गत वर्ष हुआ था वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो पिछले साल जून में आईपीएस रुपिन शर्मा ने शेयर किया था। जो तब जमकर वायरल हुआ था और एक बार फिर से ये वीडियो खूब देखा जा रहा है। हालांकि ये वीडियो कब और कहां बनाया गया है इस बात की जानकारी नहीं है।

लोगों ने दिए एक से बढ़कर एक रिएक्शन

इस वीडियो के वायरल होने के बाद से लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी देनी शुरू कर दी हैं। लोग एक से बढ़कर एक मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, ‘क्या खूब किस्मत है, यहां एक ही सम्भालना मुश्किल है’। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अभी तक एक शादी भी करने की हिम्मत नहीं है और ये 37’. एक अन्य यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, ‘सिंगल तो देखकर शौक हो जाएंगे’।

Share this: