Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

love love love : देखिए, एक बंदरिया पिल्ले पर कैसै लुटा रही प्यार, कुछ हम भी सीखें तो क्या कहना I

love love love : देखिए, एक बंदरिया पिल्ले पर कैसै लुटा रही प्यार, कुछ हम भी सीखें तो क्या कहना I

Share this:

भगवान की बनाई यह दुनिया बेहद खूबसूरत है। इसमें मनुष्य को कब कहां से कौन सा ज्ञान बोध मिल जाए, कोई नहीं जानता। जीव विज्ञानी चार्ल्स डार्विन ने कुदरत में जीवों के बीच Struggle For Existence की बात बताई थी, पर जीव तो रह-रह कर हमें Life for love की संवेदना का संदेश भी देते रहते हैं। बिहार के सीवान जिले में पिल्ला यानी कुत्ते के बच्चे से एक बंदरिया के प्यार से हमें सीखने के लिए बहुत कुछ है। यदि एक बंदरिया पिल्ले पर प्यार लुटा सकती है, तो हम दूसरे धर्म, वर्ग, जाति, भाषा और देश के लोगों से प्यार क्यों नहीं कर सकते।  हम सीवान की जिस बंदरिया की चर्चा कर रहे हैं, उसे देखने से ऐसा लग रहा है मानो उसने एक तरह से कुत्ते के दो बच्चों को गोद ले लिया हो। एक मां जैसे अपने बच्‍चों को छाती से चिपकाए रखती है, वैसा ही प्‍यार कुत्‍ते के बच्‍चों से बंदरिया दिखाती है। देखा जा रहा है कि बंदरिया और पिल्लों को देख सड़क से गुजर रहे लोग उनकी तस्वीर अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर रहे हैं। शहर के रजिस्ट्री कचहरी रोड में यह बंदरिया कुत्ते के दो बच्चों का दिन-रात ख्याल रखती है। वह उन्हें न सिर्फ अपने साथ रखती है, बल्कि  खाना भी देती है। यहां तक कि उन्हें अपना दूध भी पिलाती है। बंदरिया पिल्लों को गोद में लेकर एक से दूसरे पेड़ पर छलांग लगाती है। इतना ही नहीं,आवारा कुत्तों से भी उन्हें बचाती है। रात होते ही वह दोनों को चुपके से हनुमान मंदिर में ले जाकर सुला भी देती है। 

Share this: