Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Apr 7, 2025 🕒 12:55 AM

यह क्या हो रहा : …और 8 साल के मासूम ने इस तरह खत्म कर ली अपनी जिंदगी, मोबाइल पर हिंसक फिल्में…

यह क्या हो रहा : …और 8 साल के मासूम ने इस तरह खत्म कर ली अपनी जिंदगी, मोबाइल पर हिंसक फिल्में…

Share this:

Maharashtra (महाराष्ट्र) के पुणे से आत्मा को झकझोरने वाली खबर आई है। यहां आठ साल के बच्चे ने कथित तौर पर फांसी पर झूल कर अपनी जिंदगी समाप्त कर ली। यह दृश्य देखकर कुछ समय के लिए मां-बाप की सांसे थम गईं। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बच्चा मोबाइल पर हिंसक या आत्महत्याएं जैसी फिल्में देखता था। संभवतः सीन को रीक्रिएट करने के लिए उसने जानलेवा कदम उठा लिया। कथित तौर पर आत्महत्या से पहले उसने गुड़िया का रस्सी से गला घोंटने का प्रयास किया था, गुड़िया को सिर से कपड़े से ढका गया है। घरवालों ने भी पूछताछ में बताया है कि वह अक्सर हिंसक और आत्महत्या के लिए उकसाने जैसी फिल्में देखता था।

घटना के वक्त घर में नहीं थे माता-पिता

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि घटना के वक्त उसके मां-बाप काम पर गए थे और भाई-बहन घर के बाहर खेल रहे थे। बच्चे के पिता चौकीदारी का काम करते हैं और मां घरेलू सहायिका के तौर कई घरों में काम करती है। पुलिस इंस्पेक्टर सत्यवान माने ने बताया कि जब मां काम से लौटी तो उसने बेटे को लटका पाया। बगल में एक गुड़िया पड़ी थी। गुड़िया की रस्सी से गला घोंटा गया था और उसके सिर को कपड़े से ढका गया था। पुलिस को तब बुलाया गया था। पुलिस पूरे मामले की गहराई से छानबीन कर रही है।

Share this:

Latest Updates