Mother Always Tries To Save Her Child, Not Only Man, But Also Animal, Female Elephant Do So, Viral Video :संवेदना इंसानों में ही नहीं जानवरों में भी होती है। मां होने की ममता और बच्चे के प्रति दायित्व की संवेदना जानवरों में भी ऐसी होती है कि आंखों में आंसू ला दे। आजकल सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक मादा हाथी (mother elephant) अपने मृत बच्चे को जीवित करने की कोशिश करती दिख रही है। घटना असम के गोएस्वर में हुई। वीडियो को भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया था।
3 दिन पहले झुंड से बिछड़ गया था बच्चा
हाथी का बच्चा 3 दिन पहले झुंड से भटक कर मर गया था। लेकिन, मां ने अपने बच्चे को नहीं छोड़ा। वह बच्चे को 2 किमी तक ले गई और नदी की धारा में रखकर उसे पुनर्जीवित करने की कोशिश की। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “इससे मेरा दिल टूट गया। बच्चा मर गया, लेकिन मां ने हार नहीं मानी। मृत शिशु को दो किमी तक उठाकर ले जाती है और पानी में रखकर उसे जीवित करने का प्रयास करती है। और मां का रोना सब सुन सकते हैं।” वीडियो ने कई ट्विटर यूजर्स का दिल तोड़ दिया।एक यूजर ने लिखा, “दिल दहला देने वाला.. कुछ साल पहले ऐसा ही कुछ देखने का दुर्भाग्य था।” आशा है कि हाथी मां को इस दर्द से निपटने की शक्ति मिले।