Amazing Road, Music Road, Music Starts When Vehicles Pass : सड़क सुंदर हो। आसपास का नजारा मनमोहक हो तो सफर आनंददायक बन जाता है। हम दुनिया की एक से एक सुंदर सड़कों के बारे में जानते हैं। हमारे देश में भी ऐसी सड़के हैं, जिन पर सफर के आनंद की चर्चा करते हैं। लेकिन, आज हम आपको एक ऐसी सड़क के बारे में बता रहे हैं,जो संगीत सड़क के नाम से जानी जाती है। सड़क से जैसे ही कोई वाहन गुजरता है, संगीत बजने लगता है।
हंगरी में है यह सड़क
संगीत बजने वाली यह सड़क यूरोपीय देश हंगरी में है। इससे जब भी कोई गाड़ी गुजरी है, वहां अपने आप ही म्यूजिक बजने लगता है। इसीलिए लोग इसे म्यूजिकल रोड़ कहते हैं। दरअसल, यहां के शहर में जब कोई गाड़ी स्पीड ब्रेकर से होकर गुजरती है, तो उसकी स्पीड को नियंत्रित करने के साथ इसमें से शानदार म्यूजिक भी निकलता है, जो लोगों को बहुत पसंद आता है। इससे लोग गुस्सा होने के बजाय प्रसन्न हो जाते हैं। बता दें कि यहां ज्यादातर स्थानों पर स्पीड को नियंत्रित करने के लिए लगाए गए ब्रेकर पर गाड़ियों के टायर पड़ते ही म्यूजिक बजने लगता है।
सड़कों की पट्टी पियानो या हारमोनियम की तरह
हमारे देश में सड़कों पर सफेद पट्टी बनाई जाती है,जो कम रोशनी या अंधेरे में हमें सही दिशा बताती हैं। लेकिन, यहां की म्यूजिकल सड़कों की पट्टी पियानो या फिर हारमोनियम की तरह दिखती है, जो गाड़ियों के चढ़ते ही बेहतरीन धुन पैदा करती है। बता दें कि इन सड़कों पर कुछ उभरे हुए बटन लगाए गए हैं। जैसे ही ये गाड़ियों के पहियों से दबते हैं, इनसे आवाज पैदा होती है, जो सुरीले संगीत की तरह सुनाई देती है।